UPSRTC की साइट के हैकर्स ने मांगी 40 करोड़ बिटकॉइन की फिरौती, ठप पड़ी है ऑनलाइन सेवा

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम यानी UPSRTC की ई-टिकट बुकिंग वेबसाइट को हैक करने वाले हैकर्स ने 40 करोड़ बिटकॉइन की फिरौती मांगी है. साइट को हैक बुधवार को किया गया था, जिसके कारण पूरी ई-टिकटिंग की व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. किसी भी तरह से ऑनलाइन बुकिंग नहीं हो पा रही है.

हैकर्स का कहना है कि अगर दो दिन में 40 करोड़ बिटकॉइन नहीं दिए गए तो दोगुना 80 करोड़ कर दिया जाएगा. मामले में परिवहन निगम के जीएम आईटी यजुवेंद्र सिंह ने साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि अब इसे पूरी तरह से बहाल करने में 10 दिन का समय लगेगा.

सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया था कि विदेशी हैकरों ने रात करीब दो बजे वेबसाइट को हैक कर लिया. इसे बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं. वेबसाइट का प्रबंधन करने वाली कंपनी मैसर्स ओरियन प्रो ने वेबसाइट से डेटा रिकवर करने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम लगाई हुई है. ऑनलाइन टिकटिंग सेवाओं को बहाल करने के लिए एक नया सर्वर स्थापित करने के लिए कंपनी ने एक सप्ताह का समय मांगा है.

ओरियन प्रो कंपनी ने इस मामले में नवी मुंबई स्थित अपने मुख्यालय में केस भी दर्ज कराया है. बयान में कहा गया है कि यूपीएसआरटीसी के सभी 20 क्षेत्रों और 115 डिपो में अगले 7-10 दिनों में चरणबद्ध तरीके से ऑनलाइन टिकटिंग प्रणाली बहाल कर दी जाएगी.

मैनुअल टिकटिंग के जरिये चल रही हैं बसें

बसों का संचालन प्रभावित न हो इसके लिए परिवहन निगम की बसों का संचालन मैनुअल टिकटिंग के जरिये किया जा रहा है. क्षेत्रीय अधिकारियों को 24 घंटे बस स्टैंड और डिपो पर नजर रखने को कहा गया है. सरकार ने कंपनी द्वारा प्रबंधित सभी एप्लिकेशन और वेब पोर्टल्स के लिए थर्ड पार्टी सिक्योरिटी ऑडिट करने का फैसला किया है.

हैकर्स ने दी 80 करोड़ बिटकॉइन की धमकी

वहीं, हैकिंग की घटना सामने आने के बाद परिवहन निगम के जीएम आईटी यजुवेंद्र सिंह ने साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने पुलिस को बताया है कि हैकर्स ने धमकी दी है कि अगर दो दिनों के अंदर फिरौती में मांगी गई 40 करोड़ बिटकॉइन नहीं दिए गए तो फिर फिरौती दोगुनी यानि की 80 करोड़ बिटकॉइन कर दी जाएगी. मामला सामने आने के बाद साइबर क्राइम की टीम जांच में जुट गई है.


menu
menu