Nokia के इन स्मार्टफोन्स में मिल रहा है VoWiFi कॉलिंग सपोर्ट


वॉयस ओवर  Wi-Fi (VoWiFi) को सबसे पहले Airtel ने पिछले साल दिल्ली-एनसीआर के लिए पेश किया था और तब केवल कुछ फोन्स में इस फीचर का सपोर्ट दिया गया था. इसके बाद इस नए फीचर का सपोर्ट धीरे-धीरे बाकी स्मार्टफोन्स में भी दिया जाने लगा और बाकी सर्किलों में भी वाईफाई कॉलिंग का विस्तार किया गया.

कुछ समय बाद जियो ने भी इस फीचर को अपने यूजर्स के लिए जारी कर दिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें ये फीचर किसी भी वाईफाई नेटवर्क पर वॉयस (VoWiFi) और वीडियो कॉल्स (केवल जियो में ) दोनों को ही सपोर्ट करता है. अब HMD Global ने अपने नोकिया रेंज के स्मार्टफोन्स के लिए VoWiFi  का सपोर्ट जारी किया है

कंपनी ने जानकारी दी है कि जिन सब्सक्राइबर्स के पास  Nokia 9 PureView, Nokia 8 Sirocco, Nokia 8.1, Nokia 7.2, Nokia 7.1, Nokia 7 Plus, Nokia 6.2, Nokia 6.1 Plus या Nokia 6.1 स्मार्टफोन है, वे अब VoWiFi फीचर का इस्तेमाल कर पाएंगे. वहीं, Nokia 7.2 के अलावा यहां बताए गए सारे स्मार्टफोन्स में एयरटेल के नेटवर्क पर भी VoWiFi का सपोर्ट मिलेगा.

अगर आपके पास इनमें से कोई भी स्मार्टफोन है और आप जियो या एयरटेल सब्सक्राइबर हैं तो आप VoWiFi फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग में जाकर Wi-Fi कॉलिंग ऑप्शन के लिए सर्च करना होगा और यहां वाईफाई कॉलिंग ऑप्शन को इनेबल करना होगा. ध्यान रहे इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको Wi-Fi नेटवर्क में कनेक्टेड होना होगा.

जियो ने पिछले महीने देश के काफी हिस्सो में Wi-Fi कॉलिंग की शुरुआती की थी और दावा किया था कि इस सर्विस का सपोर्ट 15- से ज्यादा डिवाइसेज में दिया जा रहा है. वहीं एयरटेल ने वाईफाई कॉलिंद की शुरुआत दिल्ली एनसीआर से की थी और तब केवल चुनिंदा स्मार्टफोन्स में ही इसका सपोर्ट दिया गया था.

कंपनी ने हाल ही में फोन कॉम्पैटिबिलिटी पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. साथ ही अब इस नई सेवा को मुंबई और कोलकाता जैसे महानगरों में और आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु राज्यों में ग्राहकों को उपलब्ध कराया गया है.

menu
menu