मैनचेस्टर से दोनों टीमें लंदन पहुंच चुकी हैं भारतीय टीम ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट के तीन शतक के साथ ओवल के लिए रवाना हुआ वहीं इंग्लैंड के लिए कप्तान बेन स्टोक्स और जो रूट ही शतक लगा पाए . इंग्लैंड वो जगह जहां स्विंग गेंदबाज़ों का बोलबाला देखने को मिलता वहाँ शतकों का अंबार लगा रहे हैं और हर कोई ये जानना चाहते है कि कैसे अचानक इंग्लैंड की सारी पिच बदल कैसे गई.
Expand article logo पढ़ना जारी रखें
होम पेज पर वापस जाएँ
शतकों की सीरीज
मैनचेस्टर में भारतीय टीम टेस्ट ड्रॉ करने में कामयाब इस लिए रही कि दूसरी पारी में भारतीय टीम की तरफ़ से तीन शतक लगे और 311 रन की लीड के बावजूद इंग्लैंड टेस्ट नहीं जीत पाया . इसी मैच में स्टोक्स और रूट के शतकों की वजह से मेजबान टीम 669 का स्कोर बनाने में कामयाब रहीं पूरे मैच में 5 शतक लगे . आपको जानकर हैरानी होगी कि इस सीरीज में कुल 18 शतक लग चुके हैं जिसमे 11 भारत और 7 इंग्लैंड के नाम पर हैं शुभमन गिल 4 शतक, ऋषभ पंत 2 शतक और केएल राहुल 2 शतक लगा चुके हैं वहीं यशस्वी जायसवाल रवींद्र जडेजा और सुंदर ने 1-1 सत्र लगाया. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 2 शतक वहीं स्टोक्स डकेट ब्रूक , जेम्स . पोप ने 1-1 शतक लगाया. इस सीरीज से पहले इतिहास में कोई ऐसी सीरीज नहीं हुई जिसमें 18 शतक लगे हो और अभी सीरीज का एक टेस्ट बाक़ी है .