फास्ट फूड के बेहिसाब शौक... या यूं कहें कि आदत ने अमरोहा में 16 वर्षीय अहाना की जान ले ली। अधिक फास्ट फूड खाने से वजन बढ़कर 70 किलोग्राम तक पहुंचा गया, आंतें भी संक्रमित हो गईं। मुरादाबाद में आपरेशन के 20 दिन बाद फिर से हालत खराब होने पर स्वजन ने दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भर्ती कराया था। जहां उपचाराधीन अहाना को रविवार को हार्ट अटैक आया और कुछ ही पल बाद उसकी मौत हो गई।
सिद्ध अस्पताल निदेशक एवं वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. अनुराग मेहरोत्रा ने बताया कि किशोरी को हार्ट अटैक के कई कारण हो सकते हैं। कई बार फैमिलियल हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया की समस्या होती है। जो खून में अधिक कोलेस्ट्राल की वजह से होती है। फिर अधिक जंकफूड के सेवन की वजह से हार्ट अटैक हो सकता है। वहीं पहले से हृदय की मांसपेशियां कमजोर हों और लगातार जंकफूड के सेवन से पोषण नहीं मिलता है। इस वजह से भी हार्ट अटैक हो सकता है।
जंक फूड में नहीं मिलता फाइबर
डायटीशियन डा. अमिषा सिंह के अनुसार, जंक फूड में मैदा से बना पिज्जा, मोमोज, चटनी, वेनेगर, नूडल्स, सब्जियां आदि बहुत लोग्रेड की होती हैं। इसके लगातार 3-4 साल सेवन की वजह से लिवर और आंत पर बुरा असर पड़ता है। आंत का अल्सर भी इसी से होता है। जंक फूड में फाइबर की मात्रा नहीं होती है।
इस वजह से मल्टी आर्गन फेल्योर तक स्थिति पहुंच जाती है। फूड क्वालिटी लो होने की वजह से सेहत खराब होती है। इसी तरह, समोसे भी अधिकतर लगातार एक ही तेल में बनते हैं। इस वजह से यह तेल भी धीमा जहर बन जाता है। इसलिए लगातार इसका सेवन भी खतरनाक होता है।
न दें बच्चों को
डाक्टरों का कहना है कि फास्ट फूड में पोषक पदार्थ नहीं होते। ऐसे में अपने बच्चों को इससे बचाएं। सप्ताह में एक बार से ज्यादा यह नहीं दिए जाने चाहिए।
एफएसडीए का नहीं नियंत्रण
फास्ट फूड की ठेलों पर घटिया सास और सामग्री मिलती हैं। ज्यादातर ठेलों पर स्वच्छता को लेकर लापरवाही होती है। भारतीय खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन (एफएसडीए) इनकी ठीक से जांच नहीं करता।
इसलिए ज्यादा पसंद किया जाता फास्ट फूड
समय की बचतः ड्राइव थ्रू या मिनटों में डिलीवरी हो जाती है।
स्वादिष्ट और विविधताः ये खाने में अच्छे लगते हैं। उच्च चीनी, नमक और फैट के चलते।
यात्रा के दौरान या देर रात को खाने के साथ ही ऊर्जा देते हैं।
भारत में फास्ट फूड का मायाजाल: एक भयावह हकीकत
विषय
आंकड़े / स्थिति
प्रभाव का दायरा
बर्गर की खपत
4.42 करोड़ ऑर्डर
प्रमुख फूड डिलीवरी ऐप्स के जरिए
पिज्जा का क्रेज
4.01 करोड़ ऑर्डर
दो बड़े फूड ऐप्स के माध्यम से
छात्रों की भागीदारी
72.4 प्रतिशत
देश के विद्यार्थी फास्ट फूड के नियमित उपभोक्ता हैं
सेवन की आवृत्ति
66 प्रतिशत लोग
सप्ताह में कम से कम एक बार जंक फूड खाते हैं
बाजार का आकार
₹3.04 लाख करोड़
इस वर्ष अब तक का देश का फास्ट फूड मार्केट
चेतावनी: प्लेट में स्वाद नहीं, 'बीमारी' परोसी जा रही है!
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से पतियों के बदलने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है, यहां दो बहनों ने आपस में अपने पति बदल लिए. इसके बाद जब दोनों बहनें अपने मायके पहुंची तो पिता ने रिश्ते खत्म करते हुए उन्हें घर से निकाल दिया. इस घटना की पूरे इलाके में खूब चर्चा हो रही है. करीब छह महीने से दोनों बहनों ने अपने पति एक्सचेंज कर रखे थे, जो कि पिता को नागवार गुजरा उन्होंने दोनों को अपने घर से भाग दिया.
Bullet Train Update: भारत की पहली हाई स्पीड बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है. इसको लेकर देश के रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जापान के परिवहन मंत्री हिरोमासा नाकानो के साथ शुक्रवार 3 अक्टूबर 2025 को सूरत और मुंबई में स्थित हाई स्पीड रेल (HSR) प्रोजेक्ट , खासतौर पर मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेल इनिशिएटिव के निर्माण स्थालों का निरीक्षण किया. दोनों ने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) युवाओं के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आ रहे हैं. नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में 62,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं की शुरुआत करेंगे. इन पहलों का उद्देश्य शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता को नई दिशा देना है. पीएम मोदी PM-SETU (Pradhan Mantri Skilling and Employability Transformation through Upgraded ITIs) योजना का शुभारंभ करेंगे. 60,000 करोड़ रुपये की लागत