युवाओं को दो साल तक हर महीने मिलेंगे 1,000 रुपये!
बिहार पर विशेष ध्यान देते हुए प्रधानमंत्री कई योजनाओं को भी लॉन्च करेंगे. Revamped मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के तहत पांच लाख ग्रेजुएट युवाओं को दो साल तक हर महीने 1,000 रुपये दिए जाएंगे और साथ में फ्री स्किल ट्रेनिंग भी मिलेगी.
4 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त लोन
इसके अलावा Redesigned स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (Credit Card Scheme) के तहत छात्रों को 4 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त एजुकेशन लोन मिलेगा. प्रधानमंत्री बिहार युवा आयोग का भी उद्घाटन करेंगे, जो 18 से 45 साल की आयु के युवाओं की ऊर्जा और प्रतिभा को दिशा देने का काम करेगा.
हब आईटीआई को एडवांस इंफ्रास्ट्रक्चर, डिजिटल लर्निंग सिस्टम, इनोवेशन सेंटर और प्लेसमेंट सुविधाओं से जोड़ा जाएगा. वहीं, स्पोक आईटीआई से छात्रों तक पहुंच बढ़ेगी. इस योजना के पहले चरण में पटना और दरभंगा के आईटीआई पर विशेष फोकस रहेगा. प्रधानमंत्री 34 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 400 नवोदय विद्यालयों और 200 एकलव्य मॉडल स्कूलों में 1,200 स्किल लैब्स का उद्घाटन भी करेंगे. ये लैब्स छात्रों को आईटी, ऑटोमोटिव, कृषि, इलेक्ट्रॉनिक्स, लॉजिस्टिक्स और टूरिज्म जैसे 12 हाई-डिमांड सेक्टर में प्रशिक्षण देंगी.