• Tue, Nov 2025

13 घंटे तक बल्लेबाजी, बनाए 311 रन, ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी का निधन, शोक में डूबा क्रिकेट जगत

13 घंटे तक बल्लेबाजी, बनाए 311 रन, ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी का निधन, शोक में डूबा क्रिकेट जगत

ऑस्ट्रेलिया से एक बुरी खबर सामने आ रही है, इससे क्रिकेट जगत पूरी तरह से शोक में डूब गया है. 41 साल की एज में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में वापसी करने वाले महान खिलाड़ी बॉब सिम्पसन का निधन हो गया है. वो 89 साल के थे. इसकी पुष्टि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की है. साल 1987 में ऑस्ट्रेलिया को पहला वर्ल्ड कप जिताने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई

ट्रिपल सेंचरी ठोक रचा था इतिहास
ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी बॉब सिम्पसन ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 1957 से 1978 के बीच 62 टेस्ट और दो वनडे मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने 4869 रन और 71 विकेट हासिल किए थे. इसके अलावा उन्होंने जिन 39 टेस्ट मैचों में कप्तानी की, उनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 12 जीत दर्ज की थी.

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
सिम्पसन ने 1964 में ओवल में अपना पहला टेस्ट शतक लगाकर सात साल के सूखे को खत्म करते हुए कई रिकॉर्ड तोड़े थे. उन्होंने 13 घंटे से ज्यादा समय तक बल्लेबाजी करते हुए अपने पहले शतक को ट्रिपल सेंचरी में बदल दिया था. उन्होंने 311 रनों की शानदार पारी खेली थी. सिम्पसन तिहरा शतक लगाने वाले पहले टेस्ट कप्तान भी थे.

41 साल की एज में टीम में की वापसी