• Wed, Sep 2025

14 साल बाद भारत के नाइट वॉचमैन ने किया ये कमाल, रिकॉर्ड बुक में जुड़ा आकाशदीप का नाम

14 साल बाद भारत के नाइट वॉचमैन ने किया ये कमाल, रिकॉर्ड बुक में जुड़ा आकाशदीप का नाम

भारतीय टीम के बल्लेबाज आकाशदीप ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में बेहतरीन अर्धशकत लगाया। दूसरे दिन साई सुदर्शन के आउट होने के बाद क्रीज पर उतरे आकाशदीप ने तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। आकाशदीप 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दौरान उन्होंने यशस्वी के साथ तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी की।

आकाशदीप 2011 के बाद पहले भारतीय नाइटवॉचमैन बन गए हैं, जिन्होंने 50 से अधिक का स्कोर बनाया है। भारत के लिए 2000 के बाद से टेस्ट में बतौर नाइट वॉचमैन सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम है। अमित ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 84 रन बनाए थे। इस लिस्ट में आकाशदीप दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। आकाशदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में 66 रन बनाए।
इस लिस्ट में अमित मिश्रा तीसरे नंबर पर भी मौजूद हैं। अमित ने 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ 50 रन बनाए थे। भारत ने पांच मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच तक इंग्लैंड के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 189 रन बना लिये। पहली पारी में 23 रन से पिछड़ने वाली भारतीय टीम ने अब 166 रन की बढ़त कायम कर ली है।

यह भी पढ़ें- यशस्वी की रफ्तार सचिन से भी तेज, 46 पारियों में ये कारनामा करने वाले तीसरे बैटर

लंच के लिए खेल रोके जाते समय यशस्वी जायसवाल 85 जबकि कप्तान शुभमन गिल 11 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। भारत ने दिन की शुरुआत दो विकेट पर 75 रन से आगे से की। बीते दिन के नाबाद बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रात्रिप्रहरी आकाशदीप ने तीसरे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी कर मैच पर भारत को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया।

इस साझेदारी को लंच से थोड़े समय पहले जैमी ओवरटन ने आकाशदीप को आउट कर तोड़ा। आकाशदीप ने करियर की पहली अर्धशतकीय पारी के दौरान 94 गेंद में 12 चौके की मदद से 66 रन बनाये।