पाकिस्तान का प्रांत बलूचिस्तान आतंकियों के निशाने पर है. पिछले साल से तुलना की जाए तो इस साल यहां होने वाले हमलों में तकरीबन 45 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई. यहां बम, ग्रेनेड, आईईडी, बारूदी सुरंगों के साथ रॉकेट अटैक की घटनाएं आम हो गई हैं. दरअसल पाकिस्तान के इस प्रांत में लंबे समय से अशांति है. संसाधन संपन्न यह क्षेत्र पिछले काफी समय से उग्रवाद, सांप्रदायिक हिंसा और आतंकी संगठनों के हमले का सामना कर रहा है. अधिकारियों का मानना है कि नए आंकड़े यह दर्शाने के लिए काफी हैं कि हालात कितने बेकाबू हो चुके हैं.
Expand article logo पढ़ना जारी रखें
होम पेज पर वापस जाएँ
बलूचिस्तान पर हो रहे हमलों का कारण क्या?
1- राजनीतिक असंतुष्टि
बलूचिस्तान में आतंकी हमलों का कारण कई बार बलूच लोगों का विद्रोह भी होता है. यह 1948 से ही पाकिस्तान से अलग होने की ख्वाहिश रखते हैं. खास तौर से बलूच अलगाववादी बलूच लि