• Wed, Sep 2025

199 शतक… मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया का खेल ना बिगाड़ दे, इंग्लैंड के ’10 का दम’

199 शतक… मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया का खेल ना बिगाड़ दे, इंग्लैंड के ’10 का दम’

IND vs ENG, Manchester Test: भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड पर खेला जाना है. यानी, वो मैदान जहां पर टीम इंडिया आज तक कभी जीती ही नहीं. अब ऐसे में सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही भारतीय टीम के सामने चुनौती दोहरी है. उसे कभी ना जीत पाने वाले बैरियर को भी तोड़ना है और सीरीज में अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखना है.

क्या है इंग्लैंड के ’10 का दम’?
अब आप सोच रहे होंगे कि ये 199 शतक ठोकने वाले बल्लेबाजों से क्या मतलब? और, ये इंग्लैंड के 10 का दम से क्या मतलब? तो इन दोनों का जवाब मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में छिपा है. दरअसल, इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में शामिल 11 में से 10 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक जड़ रखा है. हम यहां इंग्लैंड के उन्हीं 10 के दम की बात कर रहे हैं, जिनके जमाए कुल शतकों की संख्या 199 है.
आर्चर को छोड़कर सबके नाम शतक
जाहिर है अब आप समझ गए होंगे कि मैनचेस्टर टेस्ट में टीम इंडिया का सामना 199 शतक जमाने वाले खिलाड़ियों से कैसे होगा? उसका मतलब इंग्लैंड के 11 में से 10 खिलाड़ियों से होगा, जिसमें जोफ्रा आर्चर को छोड़कर सभी का नाम आता है. अब सवाल उठता है कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मैनचेस्टर टेस्ट के लिए चुने इंग्लैंड के किस खिलाड़ी सबसे ज्यादा शतक है?

10 खिलाड़ी, 199 शतक
मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में शामिल 10 खिलाड़ियों में से सबसे ज्यादा 51 फर्स्ट क्लास शतक जो रूट के हैं. उनके बाद बेन स्टोक्स ने 30 शतक लगाए हैं. ओली पोप के 24 शतक हैं. बेन स्टोक्स ने 22 शतक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगाए हैं. हैरी ब्रूक और लियम डाउसन के 18-18 फर्स्ट क्लास शतक हैं. जबकि जैक क्रॉली और जेमी स्मिथ के 12-12 शतक हैं. क्रिस वोक्स के 10 फर्स्ट क्लास शतक हैं. वहीं ब्रायडन कार्स के नाम भी 2 शतक हैं.

अब अगर इन सभी 10 बल्लेबाजों के फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जमाए शतकों को जोड़ेंगे तो वो शतकों के दोहरे शतक से बस एक कम होगी. मतलब, इंग्लैंड की प्लेइंग XI में शामिल 10 खिलाड़ियों ने मिलकर कुल 199 शतक लगाए हैं.