• Mon, Sep 2025

29 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

29 अगस्त, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

1. एशिया कप से पहले संजू सैमसन ने बल्ले से दिया बड़ा संदेश, इस लीग में ठोका तूफानी अर्धशतक

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन जारी केरल क्रिकेट लीग (केसीएल) के जारी सीजन में कमाल की फाॅर्म में नजर आ रहे हैं। तिरुवनंतपुरम में आज 28 अगस्त को कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से खेलते हुए संजू ने त्रिवेंद्रम राॅयल्स के खिलाफ 37 गेंदों में 62 रनों की कमाल की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल हैं। इस दौरान संजू का 167.57 का स्ट्राइक रेट रहा।

No CAT/GMAT required
एड
No CAT/GMAT required
Online Manipal
call to action icon
2. ‘वह अपना आपा खो बैठे और मुझे गालियां दीं!’ एमएस धोनी के साथ चैंपियंस लीग टी20 मोमेंट को याद करते हुए मोहित शर्मा
मोहित ने क्रिकट्रैकर से खास बातचीत में कहा, “मेरे साथ कई ऐसे पल आए। माही भाई शांत और धैर्यवान हैं। आप उनसे कभी भी अपना आपा खोने की उम्मीद नहीं करते। एक युवा खिलाड़ी होने के नाते, जब वह आप पर अपना आपा खोते हैं, तो आप उत्साहित हो जाते हैं। केकेआर के खिलाफ चैंपियंस लीग टी20 में एक पल ऐसा आया जब माही भाई ने ईश्वर पांडे को गेंदबाजी के लिए बुलाया, लेकिन मुझे लगा कि उन्होंने मुझे बुलाया है। मैंने अपना रन-अप शुरू किया, लेकिन माही भाई ने कहा कि उन्होंने मुझे गेंदबाजी के लिए नहीं बुलाया है, और उन्होंने ईश्वर को बुलाने की कोशिश की। अंपायर ने कहा कि मुझे गेंदबाजी जारी रखनी होगी, क्योंकि मैंने अपना रन-अप शुरू कर दिया था। वह मुझ पर अपना आपा खो बैठे और मुझे गालियां दीं।

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
3. Duleep Trophy 2025: तो इस वजह से क्वार्टरफाइनल मैचों में नहीं खेल पाए शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल, जानें बड़ी वजह
बीमारी और चोट के चलते भारत के दो स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल जारी दलीप ट्रॉफी 2025 के क्वार्टर फाइनल मैच से बाहर गए हैं। गिल को उत्तर क्षेत्र का नेतृत्व करना था, जबकि जुरेल को मध्य क्षेत्र का कप्तान बनाया गया था। गिल आखिरी बार इंग्लैंड के एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आए थे, जहां उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी से सबको दंग कर दिया था। गिल ने पांच टेस्ट मैचों में 75.40 की औसत से 754 रन बनाए थे।