• Wed, Sep 2025

8 साल की उम्र में देखा था सपना, सीकर की विभा शर्मा बनी ISRO में वैज्ञानिक

8 साल की उम्र में देखा था सपना, सीकर की विभा शर्मा बनी ISRO में वैज्ञानिक

अगर इंसान में कुछ कर गुजरने की चाह हो तो वह क्या कुछ नहीं कर सकता. इस कहावत को सीकर की रहने वाली विभा शर्मा ने चरितार्थ कर दिखाया है. विभा ने अपनी कड़ी मेहनत से ISRO में वैज्ञानिक बन गई हैं. ISRO में वैज्ञानिक के रूप में चयनित होने के बाद विभा रिसर्च करेंगी. धातु कर्म और सामग्री विज्ञान में उनकी विशेषज्ञता अंतरिक्ष मिशनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

विभा शर्मा सीकर जिले के छोटे से गांव रोरु बड़ी की रहने वाली है. विभा अंतरिक्ष विज्ञान में शोध कर देश का मान बढ़ाना चाहती है. विभा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा मुकुंदराम शर्मा, शिक्षक पिता सुरेंद्र शर्मा व सांख्यिकी विभाग में निदेशक मां इंदिरा शर्मा को दिया है. विभा ने बताया कि आगे बढ़ाने के लिए मेरे परिवार ने हमेशा मेरी मदद की है. उनके कारण ही यह मुकाम मैं आज हासिल कर पाई हूं.