WhatsApp पर ऐसे चेक करें, आपका अकाउंट सुरक्षित है या नहीं
भारतीय कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने भारतीय यूजर्स को पिछले दिनों एडवाइजरी जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि किसी भी तरह के साइबर अटैक से बचने के लिए अपने WhatsApp को लेटेस्ट अपडेट के साथ अपडेट कर लें। ऐसे में सवाल ये उठता है कि हम जिस ऐप का इस्तेमाल इतनी फ्रिक्वेंटली कर रहे हैं, वो सुरक्षित है भी की नहीं। इसलिए, आज हम आपको कुछ स्टेप्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप ये पता लगा सकेंगे कि आप जिस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो सुरक्षित है भी या नहीं।
इस तरह चेक करें ऐप वर्जन — सबसे पहले आप ये चेक करें कि आप जिस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं, वो लेटेस्ट वर्जन है कि नहीं। इसके लिए आपको ऐप में जाकर ऊपर बने तीन डॉट्स पर टैप करना होगा। तीनों डॉट्स पर टैप करने के बाद आपको सेटिंग्स ऑप्शन पर टैप करना होगा। सेटिंग्स ऑप्शन में आपको हेल्प का विकल्प मिलेगा। हेल्प पर टैप करते ही आपको ऐप इंफो का एक टैब दिखेगा। ऐप इंफो पर टैप करते ही इसका वर्जन आपको दिखाई देगा। अगर, आपका ऐप वर्जन 2.19.274 से नीचे का है तो आप अपने ऐप को लेटेस्ट वर्जन 2.19.341 में अपडेट कर लें।