WhatsApp Pay जल्द भारत में होने वाला है लॉन्च, सरकार से मिली मंजूरी, जानिए- कैसे होगी शुरुआत


बेहद लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप वॉट्सएप अब जल्दी ही डिजिटल पेमेंट की सुविधा लॉन्च करने वाला है। फेसबुक के मालिकाना हक वाली कंपनी वॉट्सएप के डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म को सरकार से मंजूरी मिल सकती है। गुरुवार को नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने वॉट्सएप को डिजिटस पेमेंट सर्विस के लिए लाइसेंस की मंजूरी दे दी।

बिजनस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक अभी कुछ तकनीकी कारणों से नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने वॉट्सएप को एक करोड़ यूजर्स तक ही यह सुविधा देने को कहा है। चरणबद्ध तरीके से वॉट्सएप पे लागू होगा और इसे जल्द ही हर यूजर तक पहुंचाया जा सकता है। दरअसल वॉट्सएप ने डिजिटल पेमेंट की सुविधा देने के लिए काफी पहले ही आवेदन किया था, लेकिन कई नियमों पर पेच फंसा होने के चलते मंजूरी नहीं मिल पा रही थी।

जुकरबर्ग ने पहले ही किया था ऐलान: अब वॉट्सएप ने डाटा लोकलाइजेशन के नियमों को मानने की बात कही है, जिसके बाद उसके लाइसेंस आवेदन को मंजूरी दी गई है। बता दें कि वॉट्सएप की पेरेंट कंपनी फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने पिछले साल अक्टूबर में ही ‘वॉट्सएप पे’ लाने का ऐलान करते हुए कहा था कि जल्दी ही इस सुविधा को लॉन्च किया जा सकता है।

40 करोड़ यूजर्स तक हो सकती है पहुंच: माना जा रहा है कि वॉट्सएप की पहुंच देश के 40 करोड़ यूजर्स तक हो सकती है। खासतौर पर रिटेल पेमेंट के लिए वॉट्सएप का इस्तेमाल लोकप्रिय हो सकता है। पिछले ही दिनों टेलीकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी वॉट्सएप पे के ऑपरेशन को मंजूरी देने के संकेत देते हुए कहा था कि यदि वह नियमों के पालन का भरोसा देता है तो उसे लाइसेंस प्रदान किया जा सकता है।


ICICI बैंक के साथ पहले ही चल रहा है ट्रायल: फेसबुक ने फरवरी, 2018 में प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक के साथ मिलकर करीब 10 लाख यूजर्स के साथ ट्रायल की शुरुआत की थी। हालांकि सरकार की ओर से जरूरी मंजूरी न मिलने के चलते अब तक आधिकारिक लॉन्चिंग का इंतजार है। दरअसल सरकार का कहना था कि वॉट्सएप को सारा डाटा स्थानीय स्तर पर ही स्टोर करना होगा, जिसे लेकर अब वॉट्सएप ने भरोसा दिलाया है। इसके बाद ही नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन की ओर से वॉट्सएप पे को लाने की मंजूरी दी गई है।

menu
menu