सावधान! इस App के इस्तेमाल से हो सकता है खतरा, हैकर्स कर रहे हैं अकांउट कंट्रोल
इन दिनों चाईनीज़ ऐप्स को लेकर कई विवाद सामने आ रहे हैं. हाल ही में लॉन्च हुआ टिकटॉक (Tik Tok) जैसे काम करने वाला मित्रों (Mitron) ऐप यूजर्स के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन, ऐप को यूज करने के बाद यूजर्स ने ऐप में बग्स होने की शिकायतें की है. एक रिपोर्ट के अनुसार, ये भी सामने आया है कि इस ऐप को इस्तेमाल करने से यूजर्स की सिक्योरिटी को भी बड़ा खतरा है. हैकर्स आसानी से इस ऐप के जरिए यूजर्स का डेटा हैक कर सकते है.
वेबसाइट BGR.in की खबर के मुताबिक, इस ऐप में कई बग्स हैं. जिससे हैकर्स यूजर्स के खाते के साथ छेड़छाड़ कर सकता है और किसी भी अकाउंट से दूसरे यूजर्स को मैसेज भेज सकता है. इतना ही नहीं अटैकर्स हैक्ड अकाउंट का इस्तेमाल करके दूसरों को फॉलो भी कर सकते हैं और कमेंट जैसी एक्टिविटी को भी एक्सेस कर सकते हैं.
रिसर्च के मुताबिक इस ऐप में लोगिन करते समय किसी भी सिक्योरिटी का इस्तेमाल नहीं किया गया है. यूजर अपने किसी पर्सनल अकाउंट के जरिए ही लॉगइन कर सकता है. इसलिए, जो यूजर्स ऐप पर साइन अप कर रहे हैं और अपने वीडियो अपलोड कर रहे हैं उन्हें इस बात का कोई अंदाज़ा नहीं है कि उनके डेटा के साथ क्या किया जा रहा है. ये ऐप पहले भी कई विवादों में आ चुका है. रिपोर्ट के अनुसार ये दावा भी किया जा रहा है कि ये ऐप मेड इन इंडिया नहीं है. जबकि, इसे पाकिस्तान सॉफ्टवेयर कंपनी Qboxus से खरीदा गया है.
केवल 8.03 एमबी साइज वाले इस ऐप को 11 अप्रैल, 2020 को रिलीज किया गया है. 24 मई को इसे लेटेस्ट अपडेट मिला है. फिलहाल यह ऐप केवल ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप का इंटरफेस बिल्कुल टिकटॉक जैसा है. अभी केवल गूगल की मदद से लॉग-इन का ऑप्शन दिया गया है.
Microsoft News, Zee Business