• Tue, Nov 2025

आज बांसवाड़ा के दौरे पर पीएम मोदी, जानें क्या हैं इसके सियासी मायने

आज बांसवाड़ा के दौरे पर पीएम मोदी, जानें क्या हैं इसके सियासी मायने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार (25 सितंबर) को राजस्थान के दौरे पर रहने वाले हैं. पीएम राजस्थान के बांसवाड़ा पहुंचेंगे. यह दौरा इसलिए भी बेहद खास माना जा रहा है क्योंकि उनका यह दौरा आदिवासी बहुल क्षेत्र में होने जा रहा है. इस दौरे पर पीएम मोदी राजस्थान को कई बड़ी सौगात देने वाले हैं. यहां से वह 2800 मेगावाट के एक परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी बांसवाड़ा से 1.08 लाख करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा पीएम के इस दौरे से बीजेपी दक्षिणी राजस्थान में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है. यही कारण है उनका यह दौरा बेहद खास माना जा रहा है.

क्यों पीएम मोदी का बांसवाड़ा दौरा खास?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के जिस इलाके का दौरा करने वाले हैं. यह क्षेत्र गुजरात और मध्यप्रदेश की सीमा पर मौजूद है. इसके अलावा राजस्थान का आदिवासी बहुल क्षेत्र है. पीएम के इस दौरे से इस इलाके में मजबूती की उम्मीद जताई जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि हाल के चुनावों में यहां से बीजेपी और कांग्रेस के लिए भारत आदिवासी पार्टी बड़ी चुनौती बनकर पेश हुई है. यही कारण है कि पीएम के इस दौरे के जरिए एक बार फिर अपनी जमीन को मजबूत करने की कोशिश की जा रही है.

माही बजाज सागर परियोजना पर परमाणु ऊर्जा संयंत्र पहले से ही इस क्षेत्र में मौजूद है. अब यहां 2800 मेगावाट के एक और परमाणु ऊर्जा परियोजना की सौगात मिलने जा रही है. इस परमाणु ऊर्जा परियोजना का उद्देश्य पिछड़े आदिवासी क्षेत्र में विकास लाना है.


राजस्थान की दूसरी परमाणु ऊर्जा परियोजना न केवल बीजेपी को विकास की राजनीति पर अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद करेगी, बल्कि दक्षिणी राजस्थान में बीएपी जैसे क्षेत्रीय दलों के बढ़ते प्रभाव को भी टक्कर देगी. इन दलों ने 2023 के चुनाव में बीजेपी का काफी नुकसान किया था.
भारत आदिवासी पार्टी बनी बीजेपी-कांग्रेस के लिए मुसीबत?
भारत आदिवासी पार्टी ने हाल ही में बीजेपी-कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाई है और तीन विधानसभा सीटें और बांसवाड़ा लोकसभा सीट भी जीत ली है. 2018 के बाद से इसका वोट प्रतिशत तीन गुना बढ़ गया है और इसने बांसवाड़ा लोकसभा सीट 2 लाख वोटों के अंतर से जीती है. यही वजह से बीएपी की बढ़ती लोकप्रियता सभी के लिए चिंता का सबब बनती जा रही है.

पीएम मोदी के इस दौरे से पहले भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत मंगलवार को अपने सैकड़ों समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ दोपहर से जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया.