• Wed, Sep 2025

आज से लाल किला बंद, चारों ओर पुलिस फोर्स तैनात, अचानक आए आदेश से हड़कंप

आज से लाल किला बंद, चारों ओर पुलिस फोर्स तैनात, अचानक आए आदेश से हड़कंप

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी आने वाले पर्यटकों के लिए एक बुरी खबर है. दिल्ली में देश-विदेश के पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं. वे यहां लाल किला और इंडिया गेट जरूर देखते हैं, जो यहां की ऐतिहासिक इमारत हैं. लेकिन अचानक लाल किले को बंद कर दिया गया है. चारों ओर पुलिस फोर्स लग गई है.

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी आने वाले पर्यटकों के लिए एक बुरी खबर है. दिल्ली में देश-विदेश के पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं. वे यहां लाल किला और इंडिया गेट जरूर देखते हैं, जो यहां की ऐतिहासिक इमारत हैं. लेकिन अचानक लाल किले को बंद कर दिया गया है. चारों ओर पुलिस फोर्स लग गई है. अचानक ऐसा क्या हुआ कि दिल्ली की इस मशहूर ऐतिहासिक इमारत को बंद करके चारों ओर पुलिस फोर्स को तैनात करना पड़ा. फिलहाल लाल किले को जनता के लिए बंद कर दिया गया है. अब यहां जो भी पर्यटक आएंगे, वे लाल किले को नहीं देख पाएंगे. लाल किले के सामने खड़ा होना भी मना हो चुका है. क्या लाल किले को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है या जनता के लिए ये कभी दोबारा खुलेगा? आइये जानते हैं.

Upto 15% Discount for Salaried Individuals
एड
Upto 15% Discount for Salaried Individuals
ICICI Pru Life Insurance Plan
अधिक जानें
call to action icon
न टिकट बिकेगी, न होगा ये काम

फिलहाल एक महीने के लिए लाल किले को बंद किया गया है. यहां अब न कोई टिकट बिकेगी और न ही जनता इसके पास सेल्फी ले सकेगी. लाल किले को घूमने का सवाल ही नहीं उठता. लगभग एक महीने बाद इसे दोबारा खोला जाएगा. तब पर्यटक इसका दीदार कर सकेंगे. यानी अब 15 अगस्त के बाद लाल किले में पर्यटकों की एंट्री हो सकेगी.
Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी जर्मनी से आई? खुलासे से घूम गई जांच की सुई

इस वजह से लगानी पड़ी रोक

लाल किले को बंद करने के पीछे की सबसे बड़ी वजह 15 अगस्त है. इस दिन स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी लाल किले से देश का झंडा फहराकर आजादी का जश्न मनाएंगे. वे भाषण भी यहां से देंगे. इसमें अभी एक महीना बाकी है. इस एक महीने के दौरान लाल किले को सजाने से लेकर इसकी सुरक्षा को चाकचौबंद करने के लिए यह फैसला लिया गया है. 15 अगस्त तक इसकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. 15 अगस्त से जुड़ी हुई सारी तैयारियां यहां पर की जाएंगी. इसीलिए पुलिस फोर्स के साथ यहां पर सुरक्षा एजेंसियां भी मुस्तैद हो चुकी हैं. 15 अगस्त के कार्यक्रम के बाद 16 से 17 अगस्त के बीच लाल किले को पर्यटकों के लिए दोबारा खोल दिया जाएगा.