जमकर होगी कमाई
लगभग 3 सालों में टीम इंडिया 121 बाइलेट्रल मैच और 21 ICC टूर्नामेंट खेलेगी. सभी मुकाबले में टीम इंडिया की जर्सी पर अपोलो टायर्स की ब्रैंडिंग छपी होगी. भारतीय टीम की नई जर्सी से बीसीसीआई रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली है. ऐसे में अब हम आपको बताएंगे पड़ोसी देश पाकिस्तान क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर कौन है. पीसीबी जर्सी स्पॉन्सरशिप के कितनी कमाई करती है.
पाक की स्पॉन्सर कौन?
गौरतलब है कि पाकिस्तान की जर्सी का स्पॉन्सर मशहूर कोल्ड ड्रिंक कंपनी पेपसी है. पिछले कई सालों से पाकिस्तान की जर्सी का स्पॉन्सर पेप्सी बना हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान बोर्ड की जर्सी के स्पॉन्सरशिप से 48 करोड़ रुपए की कमाई करती है. हालांकि, इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच स्पॉन्सरशिप से कमाई का फर्क साफ पता लगता है. टीम इंडिया पाक से कोसों आगे है.
विराट-रोहित के बिना घर में पहला टेस्ट
भारतीय टीम पिछली साल नवंबर के बाद पहली बार विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के बगैर पहला टेस्ट मैच खेल रही है. भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में है. फिर चाहे इंग्लैंड दौरे की बात करें. या फिर एशिया कप में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत की बात करें. भारतीय फैंस 'रोको' की जोड़ी को खूब मिस कर रहे हैं. उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली वनडे सीरीज में दोनों ही दिग्गज नजर आएंगे. हालांकि, अभी स्क्वॉड की घोषणा नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में 4 साल बाद खेलने उतरेगी ये टीम, भारत को हराकर कर चुकी है बड़ा उलटफेर