• Wed, Sep 2025

अब कैंट सीआईबी रेलवे में अपराधों को रोकेगी

अब कैंट सीआईबी रेलवे में अपराधों को रोकेगी

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। उत्तर रेलवे ने पहली बार कैंट स्टेशन पर क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्रांच (सीआईबी) का गठन किया है। रेलवे सुरक्षा बल की यह विशेष इकाई ट्रेनों-स्टेशनों पर चोरी, रेल टिकटों की दलाली समेत अन्य अपराधों पर अंकुश लगाएगी। इंजीनियरिंग, स्थायी पथ, निर्माण समेत अन्य विभागों में होने वाली चोरियों को भी रोकेगी। नई टीम में इंस्पेक्टर नीलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआई सुनील मिश्रा, एएसआई राकेश सिंह और राजेन्द्र सिंह, हेड कॉन्स्टेबल अशोक कुमार यादव तथा राजीव कुमार सिंह, कॉन्स्टेबल सतीश यादव तथा कर्मवीर शामिल हैं। अब तक लखनऊ की सीआईबी टीम कैंट और आसपास के स्टेशनों पर होने वाले अपराधों पर नजर रखती थी।

नई टीम वाराणसी-जौनपुर जंक्शन-शाहगंज जं.-अयोध्या कैंट-रुदौली तक, वाराणसी-जौनपुर सिटी-सुल्तानपुर जं.-महाराजा बिजली पासी-हैदरगढ़, वाराणसी-भदोही-जंघई-फाफामऊ-प्रयाग जं. और वाराणसी-जंघई-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-अमेठी तक निगरानी करेगी।

]]>

Read more news like this on livehindustan.com