• Tue, Sep 2025

AI के टॉप 7 कोर्स, 12वीं पास करते ही मिल जाएगा एडमिशन, एक्सपर्ट ने दी सलाह

AI के टॉप 7 कोर्स, 12वीं पास करते ही मिल जाएगा एडमिशन, एक्सपर्ट ने दी सलाह

नई दिल्ली (Best AI Courses after 12th). टॉप टेक्नोलॉजी कंपनियां एडवांस्ड AI सॉल्यूशन बनाने के लिए अरबों डॉलर खर्च कर रही हैं. McKinsey की एक रिपोर्ट के अनुसार, AI ग्लोबल इकोनॉमिक एक्टिविटी को बढ़ाने की क्षमता रखता है. अब स्कूल लेवल से ही एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस किया जाने लगा है. 10वीं, 12वीं बोर्ड में भी एआई विषय की परीक्षा ली गई थी. ज्यादातर स्टूडेंट्स 12वीं के बाद एआई कोर्स में ए

किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद स्टूडेंट्स एआई कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. एआई कोर्स की डिग्री या सर्टिफिकेट हासिल करके भविष्य में जॉब मिलना आसान हो जाएगा. इन दिनों कई सेक्टर्स में एआई की वजह से नौकरियों में कटौती की रिपोर्ट सामने आ रही है. इस स्थिति में एआई की ही पढ़ाई करके आप अपना फ्यूचर सिक्योर कर सकते हैं. बिड़ला ओपन माइंड्स एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के एमडी निर्वाण बिड़ला से जानिए, 12वीं के बाद के टॉप एआई कोर्स.

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
12वीं के बाद बेस्ट एआई कोर्स
12वीं पास करते ही एआई स्पेशलाइजेशन की पढ़ाई करके अपना फ्यूचर सिक्योर कर सकते हैं. जानिए 12वीं के बाद टॉप एआई कोर्स-

1. बीटेक इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस