• Wed, Sep 2025

'ऐश्वर्या से संपत्ति बचाने के लिए लालू यादव ड्रामा कर रहे', तेजप्रताप को लेकर जीतनराम मांझी का दावा

'ऐश्वर्या से संपत्ति बचाने के लिए लालू यादव ड्रामा कर रहे', तेजप्रताप को लेकर जीतनराम मांझी का दावा

पटना: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के परिवार में चल रहे अंदरूनी विवाद पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। जीतन राम मांझी का कहना है कि तेज प्रताप यादव को परिवार और पार्टी से निकालने का जो नाटक किया जा रहा है, उसका असली मकसद ऐश्वर्या राय से तलाक के मामले में संपत्ति को सुरक्षित रखना है।

'लालू को डर है कोर्ट ऐश्वर्या के पक्ष में फैसला दे देगा'

मांझी ने दावा किया कि लालू परिवार जानबूझकर तेज प्रताप यादव को अलग दिखाने की कोशिश कर रहा है, ताकि कोर्ट में जब गुजारा भत्ता या संपत्ति बंटवारे का मामला उठे, तो तेज प्रताप खुद को ‘कंगाल’ बता सकें। ताकि ऐश्वर्या को कुछ नहीं मिले।

मांझी ने कहा, 'जब ऐश्वर्या की शादी हुई थी, उस समय भी तेज प्रताप लिव-इन में थे। ऐश्वर्या को बाद में मारपीट कर घर से निकाला गया। अब कोर्ट का फैसला ऐश्वर्या के हक में आ सकता है, इसलिए यह पूरा ड्रामा रचा गया है।'

तेज प्रताप की तीसरी शादी और सोशल मीडिया विवाद

केंद्रीय मंत्री मांझी ने यह भी दावा किया कि तेज प्रताप की तीसरी शादी भी हो चुकी है, जिसका हवाला उन्होंने एक बीजेपी नेता के बयान से दिया। मांझी ने पहले भी तेज प्रताप यादव के मामले में आरोप लगाए हैं, लेकिन लालू परिवार ने कोई जवाब नहीं दिया है। उम्मीद है कि इस बार भी वे चुप रहेंगे।

 

बता दें, तेज प्रताप के फेसबुक पेज पर कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ फोटो वायरल होने पर तेज प्रताप ने कहा था कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। अनुष्का के भाई आकाश यादव ने भी लालू परिवार को चेतावनी दी थी कि मामला सम्मान से सुलझाया जाए, वरना वे सारी सच्चाई सार्वजनिक करेंगे।