• Wed, Sep 2025

'बेंगलुरु से बेहतर तो गुरुग्राम ही है', ट्रैफिक जाम के वायरल वीडियो के बाद क्यों छिड़ी बहस?

'बेंगलुरु से बेहतर तो गुरुग्राम ही है', ट्रैफिक जाम के वायरल वीडियो के बाद क्यों छिड़ी बहस?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 4 लेन की सड़क और कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार...आमतौर पर यह नजारा भारत की सिलिकॉन वैली कहे जाने वाले बेंगलुरु में देखने को मिलता है। बारिश के दिनों में मुंबई के ट्रैफिक का भी कोई जवाब नहीं है। हालांकि, अब सोशल मीडिया पर गुरुग्राम का एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है

इस वीडियो को देखने के बाद गुरुग्राम की तुलना बेंगलुरु, मुंबई और हैदराबाद जैसे शहरों से होने लगी है। वीडियो के बैकग्राउंड में आतिफ असलम का गाना 'अब तो आदत सी है' सुनाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें- भारी बारिश से मायानगरी में 'हाहाकार', IMD के ऑरेंज अलर्ट के बीच एअरलाइंस ने भी जारी की एडवाइजरी

गुरुग्राम सेक्टर 24 का वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला यह वीडियो गुरुग्राम के सेक्टर 24 का है। इस वीडियो में 4-4 लेन की सड़कों पर भयंकर ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है। दूर-दूर तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी है, जो कछुए से भी धीमी गति पर रेंगती दिखाई दे रही हैं।

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
इंटरनेट पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा दिल्ली एनसीआर वालों को अब ऐसे जीने की आदत हो गई है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है- "अब फर्क नहीं पड़ता।" इस वीडियो पर कई सोशल मीडिया यूजर्स भी रिएक्शन देते दिखाई दे रहे हैं।