बताया जा रहा है कि जल्द ही 10 और शिकारा आने वाली हैं. इसके अलावा यहां पाल नौका भी चलाने की तैयारी है. इससे पहले जुलाई 2023 में डीजल से होने वाले प्रदूषण की वजह से एनजीटी ने मोटर बोट और क्रूज पर रोक लगा दी थी. ऐसे में बोट क्लब पर पर्यटकों की संख्या में तेजी से गिरावट आई. हालांकि इसके बाद पर्यटन निगम ने यहां पैडल बोट और साइकिल बोट शुरू की. पर्यटन निगम के एमडी डॉ इलैया राजा टी ने लोकल 18 से कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशा के अनुरूप शिकारा चलाई जाएंगी. अभी जो शिकारा बोट यहां आई हैं, उनका डेकोरेशन किया जा रहा है. साथ ही जल्द 10 और शिकारा बोट लाई जाएंगी. इस महीने के अंत तक इन्हें चलाने की तैयारी है.
Expand article logo पढ़ना जारी रखें
होम पेज पर वापस जाएँ
Bhopal News : ‘विकास’ की कीमत पर दम घोंटा, 11 प्रोजेक्ट्स में 30,000 पेड़ हुए खत्म, 8,000 और कटेंगे
किराया और टाइमिंग तय नहीं
बताते चलें कि इस प्रोजेक्ट की शुरुआत एक साल पहले 13 जून 2024 को एक शिकारा बोट से की गई थी, जिसका संचालन नगर निगम की तरफ से बोट क्लब पर शुरू किया गया था. अब पर्यटन विभाग ने 10 शिकारा मंगवाई हैं. फिलहाल शिकारा बोट का किराया और घूमने की टाइमिंग अभी तक तय नहीं की गई है.