• Mon, Nov 2025

बिहार में अब 11वीं और 12वीं के छात्रों को मिलेगी वोकेशनल ट्रेनिंग, 555 स्कूलों से होगी शुरुआत

बिहार में अब 11वीं और 12वीं के छात्रों को मिलेगी वोकेशनल ट्रेनिंग, 555 स्कूलों से होगी शुरुआत

बिहार स्कूल शिक्षा में बड़ा बदलाव होने जा रहा है, जिसके तहत अब बिहार में 11वीं और 12वीं के छात्रों को वाेकेशनल ट्रेनिंग मिलेगी. इस संंबध में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इन तैयारियों के तहत राज्य के 555 स्कूलों में वोकेशनल ट्रेनिंग ट्रेड्स शुरू किए जाने हैं. माना जा रहा है कि स्कूल स्तर पर छात्रों को वोकेशनल ट्रेनिंग मिलने से छात्राें को बड़ा फायदा होगा.

आइए जानते हैं कि बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की तैयारियां क्या हैं? कैसे वोकेशनल ट्रेड्स को पढ़ाया जाएगा? वोकेशनल ट्रेनिंग के तहत कौन सी ट्रेड्स की पढ़ाई शुरू करवाए जाने की योजना है.

वोकेशनल ट्रेनिंग के तहत इन ट्रेडों की होगी पढ़ाई
बिहार के स्कूलों में वाेकेशनल एजुकेशन शुरू करने का फैसला लिया गया है. इस योजना के तहत 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को कुल 11 तरह के ट्रेड यानी कोर्स शुरू करने की योजना है. इन ट्रेड्स में सौर प्रणाली, परिधान, फैशन व होम फर्निशिंग (सिलाई, कढ़ाई व डिजाइनिंग), कृषि-आधारित व्यवसाय (डेयरी, सिंचाई सेवाएं, बागवानी) पर्यटन-आतिथ्य, इलेक्ट्रानिक्स और हार्डवेयर (मरम्मत व असेंबलिंग), दूरसंचार व आइटी- आइटीईएस (इंटरनेट आफ थिंग्स आधारित तकनीशियन व वेब डेवलपर) जैसे कोर्स शामिल हैं.
प्रत्येक स्कूल में दो ट्रेड्स शुरू हाेंगी
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की योजना के तहत 555 स्कूलों में वोकेशनल ट्रेनिंग शुरू की जानी है. प्रत्येक स्कूल में दो ट्रेड्स शुरू की जाएंगी. इसको लेकर परिषद प्रत्येक स्कूल में दो ट्रेनर की नियुक्ति करेगा. इस तरह प्रदेश भर में 1110 ट्रेनर की नियुक्तियां होनी हैं. इसके लिए ट्रेंडर जारी कर दिए गए हैं.ट्रेड के साथ ही लैब भी बनेंगी?
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की योजना के जहां प्रदेश के 555 स्कूलों में वोकेशनल ट्रेनिंग शुरू की जाएगी. वहीं स्कूलों में ट्रेड्स के अनुसार लैब्स की भी स्थापना होगी. मसलन, कंप्यूटिंग से जुड़े कार्यों के लिए स्थापित होने वाली लैब में 12 तरह के सामान छात्रों को उपलब्ध कराए जाएंगे. इसी तरह एयर कंडीशनर होम अप्लायंस से जुड़े कार्यों के लिए स्थापित होने वाली लैब में 7 तरह के सामान छात्रों को उपलब्ध होंगे. परिषद की योजना के मुताबिक स्थापित होने वाली सभी लैब्स में छात्रों को अतिरिक्त सामान उपलब्ध कराए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-Himachal School Education: हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला, राज्य के सरकारी स्कूलों में लागू होगा CBSE पाठ्यक्रम