• Wed, Sep 2025

भरोसा रखना मेरे भाई...अब तेजस्वी पर उमड़ा तेज प्रताप का प्रेम, जयचंद को चेताया

भरोसा रखना मेरे भाई...अब तेजस्वी पर उमड़ा तेज प्रताप का प्रेम, जयचंद को चेताया

Tej Pratap Yadav News: बिहार चुनाव से पहले तेज प्रताप यादव अब राजद में मौजूद कथित जयचंद के पीछे पड़ गए हैं. अनुष्का यादव संग प्रेम कहानी और पार्टी-परिवार से निकाले जाने पर तेज प्रताप यादव ने आज चुप्पी तोड़ी. तेज प्रताप यादव ने रविवार को एक्स पर पोस्ट कर अपने दिल की बात कही. अपने पहले बयान में उन्होंने लालू यादव और राबड़ी देवी के लिए प्रेम दिखाया

तेज प्रताप यादव ने भाई तेजस्वी को संबोधित करते हुए एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने तेजस्वी यादव को फिर से अर्जुन बताया और खुद को कृष्ण. उन्होंने इस पोस्ट में जयचंद का भी जिक्र किया है. उन्होंने लिखा, ”मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों, तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नही हो सकोगे. कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नही. हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा. बस मेरे भाई भरोसा रखना. मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं. फिलहाल दूर हूं लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा. मेरे भाई, मम्मी पापा का ख्याल रखना. जयचंद हर जगह है. अंदर भी और बाहर भी.’

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ

तेज प्रताप ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल, बीते दिनों तेज प्रताप यादव को अनुष्का यादव से प्यार करने की सजा मिली. परिवार और पार्टी ने उन्हें निकाल दिया. तेज प्रताप और अनुष्का की प्रेम कहानी सामने आने के बाद लालू ने यह फैसला लिया. इसके बाद तेज प्रताप यादव ने चुप्पी साध ली थी. सबको इंतजार था कि आखिर पिता के एक्शन पर उनकी क्या प्रतिक्रिया होगी. आज सुबह-सुबह उन्होंने एक्स पर पोस्ट सस्पेंस को खत्म कर दिया. तेज प्रताप ने साफ कर दिया कि आज भी उनके माता-पिता भगवान से बढ़कर हैं.