और DGMO लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने भारत के एयर डिफेंस सिस्टम को लेकर कहा कि यह ऐसी दीवार है जिसे भेदना दुश्मन के लिए नामुमकिन है।
एयर मार्शल एके भारती ने कहा, "हमारे तरफ से हमारी एयर डिफेंस सिस्टम देश के लिए दीवार की तरह खड़ी थी। इसको भेदना दुश्मन के लिए नामुमकिन था। पाकिस्तानी सेना ने भारत के सैन्य ठिकानों और आम लोगों को नुकसान पहुंचाने की बहुत कोशिश की। इंडियन एयर फोर्स के साथ ही इंडियन नेवी और आर्मी के एयर डिफेंस सिस्टम को भी तैनात किया गया था। हमने मल्टी लेयर और इंटीग्रेटेड एयर डिफेंस सिस्टम लगाए।"
एयर मार्शल ने कहा, "कई तरह के हवाई सुरक्षा प्रणाली को एक साथ लाया गया। प्वाइंट डिफेंस सिस्टम जैसे एयर डिफेंस गन, सोल्डर फायर मैन पैड्स और जमीन से हवा में कम दूरी तक मार करने वाले मिसाइल से लेकर एरिया डिफेंस जैसे हवाई सुरक्षा करने वाले लड़ाकू विमान और लंबी दूरी तक मार करने वाले सतह से हवा में मार करने वाले मिसाइल, सभी को साथ लाया गया। पाकिस्तान ने बहुत से ड्रोन और हथियारों से लैस UAV से हमला करने की कोशिश की। उन्हें भारत में विकसित एंटी ड्रोन सिस्टम से रोका गया। इसके लिए सॉफ्ट किल और हार्ड किल किया गया।"
Expand article logo पढ़ना जारी रखें