• Wed, Sep 2025

भारत के दुश्मनों के लिए दुनिया में कोई जगह सुरक्षित नहीं है- तमिलनाडु में बोले पीएम मोदी, गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में की पूजा

भारत के दुश्मनों के लिए दुनिया में कोई जगह सुरक्षित नहीं है- तमिलनाडु में बोले पीएम मोदी, गंगईकोंडा चोलपुरम मंदिर में की पूजा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को एक ऐतिहासिक अवसर पर देश को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने वैश्विक समुदाय को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि अगर भारत की संप्रभुता और सुरक्षा पर हमला हुआ, तो भारत उसका सशक्त और निर्णायक उत्तर देगा। यह टिप्पणी उन्होंने चोल सम्राट राजेंद्र चोल प्रथम की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में की,

ये भी पढ़ें- मालदीव से सीधे तमिलनाडु पहुंचे पीएम मोदी, किया 4900 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण

ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी ने क्या
प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर न सिर्फ एक सफल सैन्य कार्रवाई थी, बल्कि यह पूरे देश में एक नई आत्मशक्ति और आत्मविश्वास का संचार भी लेकर आया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस ऑपरेशन ने यह साबित कर दिया कि भारत के दुश्मनों और आतंकवादियों के लिए अब कोई सुरक्षित पनाहगाह नहीं बची है। प्रधानमंत्री ने कहा- "दुनिया ने देखा कि अगर कोई भारत की सुरक्षा और संप्रभुता पर हमला करता है, तो भारत कैसे जवाब देता है। ऑपरेशन सिंदूर ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारत अब किसी भी प्रकार की आक्रामकता को सहन नहीं करेगा।"
सम्राट राजराज चोल की बनेगी प्रतिमा
उन्होंने यह भी साझा किया कि जब वे हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल की ओर आ रहे थे, तो मार्ग पर जनसैलाब उमड़ पड़ा और सड़कों पर "ऑपरेशन सिंदूर" की सराहना करते लोगों का जोश और उत्साह देखने को मिला, जो देश में इस अभियान के प्रभाव को दर्शाता है। मोदी ने कहा कि सम्राट राजराज चोल और उनके पुत्र राजेंद्र चोल-प्रथम के नाम भारत की पहचान और गौरव के पर्याय हैं । उन्होंने घोषणा की कि तमिलनाडु में उनकी भव्य प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी और ये प्रतिमाएं ‘‘हमारे ऐतिहासिक जागरण के आधुनिक स्तंभ’’ होंगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र पर टिप्पणी करते हुए कई लोग ब्रिटेन के मैग्नाकार्टा का जिक्र करते हैं, जबकि चोल कालीन ‘कुडवोलाई प्रणाली’ उससे भी पुरानी है। उन्होंने कहा कि चोल काल में अपनाई गई यह प्रणाली 1,000 साल से भी ज्यादा पुरानी है।