• Wed, Sep 2025

भारत में कल लॉन्च होगा OnePlus का सबसे छोटा फ्लैगशिप फोन, जानिए कैसे देखें Livestream

भारत में कल लॉन्च होगा OnePlus का सबसे छोटा फ्लैगशिप फोन, जानिए कैसे देखें Livestream

OnePlus 13s कल यानी 5 जून को लॉन्च होने जा रहा है. यह OnePlus का पहला कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन माना जा रहा है. इस फोन को खास तौर पर भारतीय बाजार के लिए पेश किया जाएगा और यह OnePlus की नई 13 सीरीज का हिस्सा होगा. कंपनी ने इस फोन को लेकर दावा किया है कि यह एकदम नया डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और OnePlus AI फीचर्स के साथ आएगा. इसका साइज इतना कॉम्पैक्ट होगा कि एक हाथ से आसानी से इस्तेमाल किया जा सके

कहां और कैसे देखें OnePlus 13s का लॉन्च इवेंट?

OnePlus 13s का लॉन्च इवेंट 5 जून को दोपहर 12 बजे (IST) से शुरू होगा. इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग OnePlus India के YouTube चैनल पर की जाएगी.

OnePlus 13s के फीचर्स- अब तक क्या-क्या पता चला?

फोन में 6.32 इंच की डिस्प्ले होगी और इसका डिजाइन काफी स्लीक और कॉम्पैक्ट रखा गया है. यह नया स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस होगा, जो इसे जबरदस्त प्रोसेसिंग पावर देगा. साथ ही इसमें AI फीचर्स भी होंगे, जिससे यूजर को तेज और स्मूद एक्सपीरियंस मिलेगा. OnePlus 13s को भारत में दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा – ब्लैक वेलवेट और पिंक सैटिन.

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
कैमरा, बैटरी और अन्य खूबियां

OnePlus 13s में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और पीछे की तरफ डुअल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है. इसमें 50MP का मेन कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ) और 50MP का टेलीफोटो लेंस हो सकता है, जिसमें 2x ऑप्टिकल जूम मिलेगा.

फोन में 6,260mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी. यह फोन ColorOS 15 पर चलेगा जो कि Android 15 पर आधारित होगा. अन्य खास फीचर्स में फिजिकल की, डुअल स्टीरियो स्पीकर, मेटल फ्रेम, और IP65 रेटिंग शामिल हो सकती है. फोन में 16GB तक की LPDDR5x रैम और 1TB तक की UFS 4.0 स्टोरेज दी