• Tue, Sep 2025

Bihar News: अब गांव वाले भी रख सकेंगे शिक्षकों पर नजर, टोल फ्री नंबर जारी

Bihar News: अब गांव वाले भी रख सकेंगे शिक्षकों पर नजर, टोल फ्री नंबर जारी

जागरण संवाददाता, जहानाबाद। सरकारी स्कूलों से गायब रहने वाले शिक्षकों पर निगरानी के लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने नया आदेश जारी किया है। अब शिक्षकों की निगरानी मुखिया, वार्ड सदस्य और गांव वाले भी कर सकेंगे।

मुखिया, वार्ड सदस्य, ग्रामीण जनता और अन्य किसी को यह सूचना प्राप्त होती है कि कोई शिक्षक या प्रधानाध्यापक विद्यालय में हाजिरी लगाकर गायब हैं, तो वे इसकी सूचना विभागीय कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर 14417 और 18003454417 पर दे सकते हैं।

Mountain Gear for Extreme Conditions
एड
Mountain Gear for Extreme Conditions
Trek Kit India
call to action icon
इसकी जांच कर शिक्षकों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, ताकि विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण और अनुशासन सुनिश्चित हो सके। अपर मुख्य सचिव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश है कि प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापक विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति पर कड़ाई से नजर रखेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि शिक्षक समय पर विद्यालय आएं एवं समय से विद्यालय छोड़ें।
सभी शिक्षक अपनी उपस्थिति विद्यालय परिसर के अंदर आकर दर्ज करेंगे। जो शिक्षक की विद्यालय परिसर के बाहर से उपस्थिति दर्ज करते हैं उनकी उपस्थिति अमान्य होगी। सभी शिक्षक अपना अवकाश स्वीकृत कराने के बाद ही विद्यालय छोड़ेंगे।

अगर कोई भी शिक्षक बिना स्वीकृत कराए अवकाश पर चले जाते हैं, तो इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी जाए। प्रधानाध्यापक और प्रधान शिक्षक एक पंजी रखेंगे, जिसमें आकस्मिक स्थिति उत्पन्न होने पर यदि बच्चे विद्यालय कार्यावधि के पूर्व विद्यालय छोड़ कर कहीं आवश्यक कार्य से जाते हैं, तो उनके संदर्भ में पंजी में तिथि एवं समय अंकित किया जाएगा।

आकस्मिक स्थिति में बच्चों के अभिभावक को दूरभाष पर सूचना दी जानी चाहिए कि उनके बच्चे विद्यालय समय पूर्व छोड़ कर घर या अन्य जगह आवश्यक कार्य से जा रहे हैं।