• Wed, Sep 2025

बिजली के जर्जर तार, पेयजल संकट और भीषण जाम से बढ़ा लोगों का दर्द

बिजली के जर्जर तार, पेयजल संकट और भीषण जाम से बढ़ा लोगों का दर्द

एतिहासिक काली बाग मंदिर से राजगुरु चौक तक जर्जर बिजली के तार से हादसे की आशंका है। यह रिहायशी इलाका है। इस कारण सड़क के किनारे जगह-जगह घर के सामने लगे ट्रांसफार्मर से हादसे की आशंका रहती है। यहां के लोगों का कहना है कि बुलाकी सिंह चौक के पास लगे ट्रांसफार्मर में आए दिन बिजली की चिंगारी निकलती है, जिससे हमेशा डर बना रहता है।

ऐसे में किसी भी खतरे से बचने के लिए बिजली के तार को अंडरग्राउंड करने की जरूरत है। भीषण गर्मी में बुलाकी सिंह चौक के पास स्थित सरकारी चापाकल खराब हो गया है। राजगुरु चौक के पास प्रतिदिन भीषण जाम लगता है। इसके कारण कोर्ट कचहरी, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, मार्केट आदि जाने में मोहल्ले के लोगों को परेशानी होती है। ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से यहां ध्वस्त है। जाम के कारण घंटों वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। जाम से ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को होती है। टैक्स अधिवक्ता राजेश कुमार, नीरज त्रिपाठी, राहुल राज ने बताया कि भीषण गर्मी में जर्जर बिजली के तार के टूटने की हमेशा आशंका रहती है। कई बार बिजली के तार टूटने से हादसे भी हुए हैं। यह शहर का सबसे रिहायशी इलाका है। वाहनों का ज्यादा दबाव रहता है। कभी-कभी बड़ी-बड़ी गाड़ियां इस सड़क से गुजरती हैं तो खंभे पर लटकते बिजली के तार टूट जाते हैं। पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं है। पार्क नहीं होने के कारण यहां को लोगों को मॉर्निंग वॉक में भी परेशानी होती है। कालीबाग से लेकर मनुआपुल की सड़क जर्जर है। सड़क में एक से दो फीट के गड्ढे बन गए हैं। जहां आए दिन कोई ना कोई दुर्घटनाएं होती रहती हैं। खासकर बरसात के दिनों में परेशानी बढ़ जाती है। ड्रेनेज सिस्टम सुदृढ़ नहीं होने के कारण जल निकासी नहीं हो पाती है। जबकि यह मोहल्ला नगर के सबसे पुराने मोहल्ले में शुमार है। कालीबाग मंदिर में दर्शन करने के लिए नगर समेत दूर-दराज से श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में राजगुरु चौक, राजड्योढ़ी, सोवा बाबू चौक पर आए दिन लगने वाले जाम से स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है। कभी-कभी जाम में एंबुलेंस फंस जाती है। एंबुलेंस को घंटों इंतजार करना पड़ता है। पास में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज होने के कारण सड़कों पर वाहनों का दबाव रहता है। कई जगह सड़क का अतिक्रमण किए जाने से भी परेशानी बढ़ गई है। मोहल्ले की खुले नाले भी परेशानी का कारण है। ऐसे में यहां बिजली के तार को अंडरग्राउंड किए जाने की जरूरत है। राजगुरु चौक के पास ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त किया जाना चाहिए, ताकि जाम की समस्या से लोगों को मुक्ति मिल सके। भीषण गर्मी में सभी सरकारी चापाकलों को ठीक करने की जरूरत है, ताकि लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकें। खुले नालियों का पक्कीकरण होनी चाहिए। बुजुर्गों के मॉर्निंग वॉक की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए राजड्योढ़ी कैंपस में पार्क का निर्माण हो। नवनिर्मित सड़कों पर प्रतिदिन पानी का छिड़काव होनी चाहिए। शिकायतें: 1. काली बाग मंदिर से लेकर राजगुरु चौक तक बिजली के जर्जर तार से हर वक्त खतरे की आशंका रहती है। 2. मोहल्ले के अधिकांश सरकारी चापाकल भीषण गर्मी में सूख गए हैं। शहरी जलापूर्ति योजना की स्थिति भी ठीक नहीं है। 3. काली बाग मंदिर से लेकर राजगुरु चौक तक भीषण जाम लगता है। जाम से स्कूली बच्चों को परेशानी होती है। 4. काली बाग मंदिर से लेकर मनुआपुल तक सड़क जर्जर है। राजगुरु चौक से लेकर छावनी तक की सड़क भी बदहाल है। 5. घरों के सामने बिजली के ट्रांसफार्मर लगाए जाने से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। सुझाव: 1. काली बाग मंदिर से लेकर राजगुरू चौक तक बिजली के तार को अंडरग्राउंड किया जाए। जर्जर तारों को बदला जाय। 2. काली बाग मंदिर से मनुआपुल जानेवाली व राजगुरु चौक से छावनी तक की सड़क का निर्माण हो। 3. सभी सरकारी चापाकल को पीएचईडी द्वारा ठीक कराया जाए, ताकि भीषण गर्मी में लोगों को राहत मिल सके। 4. राजगुरू चौक पर प्रतिदिन लगने वाले जाम से मुक्ति के लिए ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त किया जाए। 5. जीएमसीएच जाने वाली सभी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया जाए, ताकि मरीजों को परेशानी नहीं हो।