अगर कोई आपके हाथ से फोन लेकर भाग गया है, तो परेशान होने के बजाय तुरंत सिम ब्लॉक कराएं। इसके लिए आस-पास मौजूद टेलिकॉम ऑपरेटर के ऑफलाइन स्टोर पर जाएं। अगर नहीं, तो अगर सेम कंपनी का सिम अगर आपके घर पर कोई इस्तेमाल करता है, तो उसके फोन से कस्टमर केयर से बात करके सिम बंद कराएं। ऐसा इसलिए क्योंकि वरना वह रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी मांगा कर अकाउंट खाली कर सकता है।
- Tue, Sep 2025
बाजार में शॉपिंग करते समय कोई हाथ से छीन ले जाए मोबाइल फोन? जानें तुरंत कौन सा कदम उठाना सही

सफर हो या अपने घर के आस-पास की मार्केट जगह पर एक्स्ट्रा सतर्क रहने की जरूरत है। यह न केवल खुद को सुरक्षा को लेकर बल्कि मोबाइल फोन को चोरी से बचाने के लिए। एक वक्त पर आए-दिन चेन स्नैचिंग से जुड़ी तमाम घटनाएं बेहद आम थी। इससे बचने के लिए लोग सोने या चांदी के बजाय आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनना शुरू कर दिया है। वर्तमान में चेन स्नेचिंग की जगह मोबाइल फोन ने ले ली है। बाजार हो या किसी जरूरी काम से बाहर जाना
Related posts
Google Translate लाया Live ट्रांसलेशन फीचर, अब रियल-टाइम बातचीत होगी आसान
अगर आप नई भाषा सीखना चाहते हैं या अलग-अलग भाषाओं में बातचीत करने में दिक्कत महसूस करते हैं, तो अब आपके लिए खुशखबरी है. गूगल ने अपने Translate प्लेटफॉर्म पर AI-पावर्ड लाइव ट्रांसलेशन फीचर शुरू कर दिया है. इस फीचर के जरिए आपको केवल ट्रांसलेशन ही नहीं, बल्कि नई भाषा सीखने और प्रैक्टिस करने का मौका भी मिलेगा.
50MP कैमरा वाला 5G फोन वो भी सिर्फ 6,199 रुपये में, स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और 5160mAh की बैटरी भी
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी काफी वक्त से एक नया 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं? और आपका बजट सिर्फ 7 हजार रुपये या उससे भी कम है तो फ्लिपकार्ट आपके लिए शानदार डील लाया है। जी हां, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म इस वक्त पोको के एक शानदार 5G फोन पर जबरदस्त डील दे रहा है जिसके बाद आप इस फोन को सिर्फ 6,199 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन पर नाम POCO C75 5G है जिसे आप अभी बिना किसी ऑफर के सिर्फ ₹7,699
Follow us
Categories
- Lifestyle (400)
- Travel Tips (215)
- Tech (64)
- Nature (61)
- Results (21)