सरकारी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में सीधे 0.50 प्रतिशत की कटौती की है. अब यह नई दर 8.15 प्रतिशत हो गई है, जो 7 जून से लागू हो चुकी है. बैंक ने कहा कि यह कदम पूरी तरह से RBI की रेपो रेट में की गई कटौती के अनुरूप है और ग्राहकों को इसका सीधा फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें- माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर वंदेभारत एक्सप्रेस का पहला टिकट किसने लिया? नाम सुन हो जाएंगे हैरान
BOB की नई ब्याज दर (RLLR)
पुरानी दर कटौती नई दर लागू होने की तारीख
8.65% 0.50% 8.15% 7 जून 2025
एचडीएफसी बैंक ने MCLR में की मामूली कटौती
वहीं निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.10 प्रतिशत तक की कटौती की है. यह कटौती विभिन्न अवधियों की ब्याज दरों पर की गई है और ये नई दरें भी 7 जून से लागू हो गई हैं. इससे उन ग्राहकों को लाभ होगा जिनके लोन MCLR से जुड़े हैं.
ㅤ ㅤ ㅤ
एड
ㅤ ㅤ ㅤ
ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ
call to action icon
HDFC Bank की नई ब्याज दरें (MCLR)
अवधि पुरानी दर कटौती नई दर
1 दिन 9.00% 0.10% 8.90%
1 महीना 9.00% 0.10% 8.90%
3 महीने 9.05% 0.10% 8.95%
6 महीने 9.15% 0.10% 9.05%
1 साल 9.15% 0.10% 9.05%
2 साल 9.20% 0.10% 9.10%
3 साल 9.20% 0.10% 9.10%
ये भी पढ़ें- Dividend Stock: हर शेयर पर ₹104.5 कमाने का मौका, बस रिकॉर्ड डेट तक के लिए खरीद के रख लीजिए ये स्टॉक
RBI का कदम और आगे की दिशा
इससे पहले शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक ने महंगाई काबू में आने और आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार देने के उद्देश्य से रेपो दर में उम्मीद से ज्यादा 0.50 प्रतिशत की कटौती की थी. साथ ही, बैंकों को ज्यादा लिक्विडिटी देने के लिए कैश रिजर्व रेश्यो (CRR) में भी कटौती की गई. इसका असर अब ग्राहकों को सीधे तौर पर मिलने लगा है. इस तरह ब्याज दरों में की गई ये कटौती आने वाले समय में कर्ज सस्ता होने का संकेत दे रही है, जिससे उपभोक्ता खर्च और निवेश को बढ़ावा मिल सकता है.