पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने शनिवार को नियंत्रण रेखा (LoC) के पास मौजूद अग्रिम चौकियों का दौरा किया. यहां पहुंचकर एलओसी पर तैनात सैनिकों के साथ ईद उल-अजहा का त्यौहार मनाकर उन्होंने सैनिकों के उच्च मनोबल, ऑपरेशनल तैयारी और सतर्कता की तारीफ की.
बकरीद पर भी नहीं आया बाज़
पाकिस्तानी सेना के मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) द्वारा जारी बयान के अनुसार जनरल मुनीर ने अग्रिम मोर्चों पर तैनात जवानों से बातचीत करते हुए कहा कि अपने परिवार से दूर रहकर ईद मनाना, देश सेवा के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. इतना ही नहीं बयान में एक बार फिर यही दोहराया कि भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भारत को मुंहतोड़ जवाब दिया है, जिससे जानमाल के नुकसान का बदला लिया गया. एक तरफ पाकिस्तान खुद ही मान रहा है कि भारतीय हमलों में उसका अच्छा-खासा नुकसान हुआ है, वहीं दूसरी ओर वो ये भी कह रहा है कि भारत को मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसका कोई सबूत भी नहीं दे पा रहा.
कश्मीर पर भी दिया बयान
जनरल असीम मुनीर ने कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के तथाकथित सैद्धांतिक रुख को दोहराते हुए कहा कि पाकिस्तान कश्मीरियों को समर्थन देना जारी रखेगा. वहीं भारत सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश भारत के अभिन्न और अविभाज्य हिस्से थे, हैं और हमेशा रहेंगे.
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव उस समय बढ़ गया जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान-नियंत्रित कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर पर सटीक हमले किए. दोनों देशों के बीच चार दिन तक झड़प के बाद 10 मई को दोनों सेनाओं के सैन्य अभियानों के निदेशकों के बीच बातचीत के बाद सीज़फायर का ऐलान किया गया.