बस्ती, हिन्दुस्तान टीम जिले के दुबौलिया थानाक्षेत्र स्थित धरमूपुर के नैपुरवा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला। यह शव घर के पीछे जामुन के पेड़ में दुपट्टे के सहारे लटक रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना दुबौलिया पुलिस को दी। दुबौलिया थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने शव को परिजनों और पुलिस के सहयोग से नीचे उतरवाया। जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। नैपुरवा गांव निवासी शाहिद (18) पुत्र मोहम्मद अकरम का शव बुधवार को सुबह करीब पांच बजे घर के पीछे जामुन के पेड़ में दुपट्टे के सहारे लटकता मिला। उसका शव उसकी चाची रेशमा ने देखा और घरवालों को सूचना दी।
Use an AI Writing Tool That Actually Understands Your Voice
एड
Use an AI Writing Tool That Actually Understands Your Voice
Grammarly
call to action icon
शाहिद दो भाइयों में सबसे बड़ा था, जिसको रतौंधी की बीमारी थी। पिता मोहम्मद अकरम करीब एक वर्ष से मुंबई रहकर मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण कर रहा था। शाहिद के छोटे भाई तहसीन रजा ने बताया शाहिद मेरे साथ ही एक ही तखत पर सोता था। रात में सभी लोग एक साथ खाना खाए। वह कब उठकर चला गया, इसकी मुझे जानकारी नहीं हो पाई। मां कहकशां बानो अपने पुत्र के मौत पर बदहवास हो जा रही है। थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया मामला आत्महत्या का लग रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट कारण का पता चलेगा।