उससे पहले वहां के विदेश मंत्री वांग यी एनएसए अजित डोभाल से मिलने के लिए भारत आ रहे हैं। अगले हफ्ते 18 अगस्त, 2025 को वांग यी भारत में अजित डोभाल से कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे। वांग यी का ये भारत दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब डोनाल्ड ट्रंप ने चीन और भारत दोनों पर ही हैवी टैरिफ लगाने की घोषणा की है।
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ हमलों के बाद रिश्तों में आई नरमी
पिछली यी-डोभाल की मीटिंग जून में एससीओ, एक क्षेत्रीय सुरक्षा ब्लॉक, की बैठक के लिए हुई थी। डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ हमलों के बाद भारत-चीन संबंधों में थोड़ी नरमी आई है। इस साल की शुरुआत में अमेरिका और चीन के बीच आयात शुल्क को लेकर एक-दूसरे पर पलटवार हुआ था, जिसमें वाशिंगटन ने चीनी आयात पर 145 प्रतिशत और बीजिंग ने अमेरिकी वस्तुओं पर 125 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की थी।
ये भी पढ़ें: ट्रंप का दांव पड़ा उल्टा! टैरिफ की वजह से भारत-चीन आए साथ, क्या अमेरिका ने अपने पैरों पर मार ली कुल्हाड़ी?