• Tue, Sep 2025

Car Mileage: क्रूज कंट्रोल से बढ़ सकती है कार की माइलेज, फायदे के लिए इन पांच बातों को दिमाग में रखें

Car Mileage: क्रूज कंट्रोल से बढ़ सकती है कार की माइलेज, फायदे के लिए इन पांच बातों को दिमाग में रखें

देश के ज्यादातर कार चालकों को एक बड़ी शिकायत रहती है। कार की माइलेज बेहद कम है, अगर आप भी कार की गिरती माइलेज से परेशान हैं तो आज आपको यहां से बढ़िया जानकारी मिल सकती है। कार की माइलेज कम होने के कई सारे कारण हो सकते हैं। ऐसे ही कार माइलेज बढ़ाने में कई सारे फैक्टर्स अपनी भूमिका निभाते हैं। हालांकि, हर कार चलाने वाले को इस बारे में सही से जानकारी नहीं होती है। अगर कार में एडवांस फीचर्स जैसे- क्रूज

गति रखता है स्थिर

आपको जानकारी के लिए बता दें कि अगर कार में क्रूज कंट्रोल फीचर दिया गया है तो यह कार की स्पीड को स्थिर रखता है। इस वजह से गाड़ी के इंजन पर बार-बार अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ता है। ऐसे में कार कम फ्यूल खर्च करती है और माइलेज बेहतर होती है।

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
फ्यूल की खपत पर नियंत्रण

कार में क्रूज कंट्रोल फीचर होने पर आसानी से लंबी ड्राइव पर जाया जा सकता है। दरअसल, यह फीचर कार में फ्यूल की खपत को नियंत्रित करता है। इस वजह से एक बार फ्यूल टंकी में डाला गया ईंधन लंबे समय तक आसानी से चल सकता है और इंजन पर कम दबाव पड़ता है। 
बार-बार एक्सलेरेट करने की जरूरत नहीं