चीन ने $12 अरब से '0' कर दिया सोयाबीन का बिल, तो तिलमिला गए ट्रंप, बोले- 'मैं चार हफ्ते में...'
अमेरिका द्वारा दुनिया के तमाम देशों पर लगाए गए टैरिफ को जहां एक ओर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इकोनॉमी के लिए उठाया गया बेहतर कदम बताते और इसके फायदे गिनाते नजर आते हैं, तो कई ऐसे उदाहरण भी हैं जो इन दावों को दरकिनार करते हैं. खासतौर पर अमेरिकी किसानों से जुड़े, जी हां टैरिफ वॉर के बीच अमेरिका के किसान मक्के और सोयाबीन की खरीदारों की कमी से जूझ रहे हैं. खुद ट्रंप को भी ये एहसास है