एक महीने में दो बैंकों पर गिरी गाज, लाइसेंस रद्द; लेनदेन बंद; ग्राहकों का क्या होगा?
Why RBI Cancels HCBL Bank Licence: नियमों का पालन नहीं करने पर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) समय-समय पर पेनाल्टी और अन्य कार्रवाई करता रहता है. पिछले दिनों आरबीआई ने एसबीआई और पीएनबी जैसे दिग्गज बैंकों पर भी जुर्माना लगाया था. अब रिजर्व बैंक ने लखनऊ के एचसीबीएल को-ऑपरेटिव बैंक (HCBL Co-operative Bank) का लाइसेंस रद्द कर दिया है. एक महीने के दौरान यह दूसरा बैंक है जिस पर केंद्रीय बैंक ने लाइसें