1) ट्रेन में सामान ले जाने का नियम
फ्लाइट की तरह ही भारतीय रेलवे में भी सामान ले जाने के नियम हैं? अगर आप एसी कोच से ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं, तो आप 70 किलो सामान ले जा सकते हैं, स्लीपर क्लास में 40 किलो और सेकंड क्लास में 35 किलो सामान लेकर जा सकते हैं।
2) मिडिल बर्थ रूल
अगर आपको ट्रेन में मिडिल बर्थ दी गई है। तो आप अपनी बर्थ पर रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक खोल सकते हैं। आप अपनी बर्थ पर इस टाइम से ज्यादा नहीं सो सकते।
3) वेटिंग लिस्ट टिकट ट्रैवल रूल
वेटिंग लिस्ट वाली टिकट होने पर अक्सर लोग कंफ्यूज रहते हैं कि इस टिकट से यात्रा कर सकते हैं या नहीं। वेटिंग लिस्ट टिकट के साथ आप ट्रैवल कर सकते हैं अगर इसे पीआरएस काउंटर से खरीदा है। वहीं वेटिंग की ई-टिकट होने पर ट्रेन में चढ़ने की इजाजत नहीं होती है क्योंकि रेलवे चार्ट तैयार होने के बाद अगर टिकट वेटिंग में ही रहती है तो वह अपने आप कैंसिल हो जाती है और टिकट के रुपये वापस आ जाते हैं।
Top 5 Term Insurance Plans
एड
Top 5 Term Insurance Plans
Term Life Insurance Plans
अधिक जानें
call to action icon
4) भारतीय रेलवे का रात 10 बजे के बाद का नियम
भारतीय रेलवे में टीटीई रात 10 बजे के बाद आपका टिकट चेक करने नहीं आ सकता। इसके अलावा रात में 10 बजे के बाद नाइट लाइट को छोड़कर सभी लाइटें बंद होनी चाहिए।
5) ट्रेन के दो स्टेशन पर चढ़ने के नियम
अंग आप अपने निर्धारित बोर्डिंग पॉइंट पर ट्रेन से चूक जाते हैं। तो वे तब तक ट्रेन में चढ़ सकते हैं जब तक कि वह दो रेलवे स्टेशन पार न कर ले।
यह भी पढ़ें- ट्रेन में होते हैं अलग-अलग क्लास, जानिए किस में मिलेगा सबसे ज्यादा आराम