पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार सात दिसंबर से वैशाली एक्सप्रेस का नंबर भी बदल जाएगा। सात दिसंबर से यह ट्रेन 15565/15566 नंबर से ललिग्राम-नई दिल्ली-ललितग्राम वैशाली एक्सप्रेस के रूप में चलाई
दो अक्टूबर से यह ट्रेन नई दिल्ली-ललितग्राम वैशाली एक्सप्रेस के रूप में चलने लगी है। यह ट्रेन नई दिल्ली से रात 08.40 बजे प्रस्थान कर निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन विस्तारित मार्ग पर सहरसा से रात 08.40 बजे प्रस्थान कर 10:30 बजे ललितग्राम पहुंच रही है।
यह भी पढ़ें- Bihar Expressway: बिहार में दो एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण शुरू, यहां देखें रूट चार्ट
12553 ललितग्राम-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस तीन अक्टूबर से ललितग्राम से सुबह 04.00 बजे प्रस्थान कर सहरसा से 06.45 बजे छूटकर निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन सुबह 06:30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
नई दिल्ली से सहरसा के मध्य इस ट्रेन का समय पूर्ववत रहेगा। आरंभ में यह ट्रेन गोरखपुर के रास्ते नई दिल्ली से बरौनी तक चलती थी। बरौनी से इसका मार्ग विस्तार सहरसा तक किया गया था। अब ललितग्राम कर दिया गया है।