• Wed, Sep 2025

Chakki Railway Bridge: क्षतिग्रस्त पुल से गुजर रहीं ट्रेन, दिल्ली के इंजीनियरों ने किया मूल्यांकन, ...बाढ़ बढ़ाएगी मुश्किल, VIDEO

Chakki Railway Bridge: क्षतिग्रस्त पुल से गुजर रहीं ट्रेन, दिल्ली के इंजीनियरों ने किया मूल्यांकन, ...बाढ़ बढ़ाएगी मुश्किल, VIDEO

रमन कुमार, इंदौरा। Chakki Railway Bridge, पड़ोसी राज्य पंजाब से सटे कांगड़ा जिले के माजरा में चक्की खड्ड में सोमवार को आई बाढ़ से जम्मू-पठानकोट-जालंधर रेलवे ट्रैक पर पुल के नीचे सुरक्षा दीवार गिर गई। जिस समय हादसा हुआ, उस दौरान पुल से रेलगाड़ी गुजर गई लेकिन व्यवस्था पर सवाल छोड़ गई। खनन के कारण ही पुल की सुरक्षा दीवार गिरी है।

हालात की गंभीरता को देखते हुए रेलवे के वरिष्ठ अभियंता मंगलवार सुबह दिल्ली से पठानकोट पहुंचे और स्थिति का जायज़ा लिया। रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर नुकसान के स्तर का मूल्यांकन किया और पुल की स्थिरता की जांच की। विशेषज्ञों की टीम ने फिलहाल पुल को आंशिक रूप से सुरक्षित बताया है, लेकिन चेताया कि दोबारा भारी बारिश हुई तो स्थिति गंभीर हो सकती है। पुल के मरम्मत कार्य को लेकर प्राथमिकता के आधार पर योजना बनाई जा रही है और कार्य जल्द शुरू होने की संभावना है।

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ

क्षतिग्रस्त पुल से गुजर रहीं ट्रेन
पुल क्षतिग्रस्त होने के बावजूद फिलहाल ट्रेनों का संचालन पूरी तरह बंद नहीं किया गया है। एहतियातन ट्रेनों को धीमी गति से निकाला जा रहा है। मुख्य अभियंता के लौटने के बाद दिल्ली में रेलवे बोर्ड को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।