• Sat, May 2025

छोटा सा मोबाइल, बड़ा बिल! इंदौर में मोबाइल चार्जिंग बनी बिजली की 'साइलेंट किलर'

छोटा सा मोबाइल, बड़ा बिल! इंदौर में मोबाइल चार्जिंग बनी बिजली की 'साइलेंट किलर'

Indore Power Consumption: क्या आपने कभी सोचा है कि आपका मोबाइल, जिसे आप दिन में कई बार चार्ज करते हैं, असल में आपके बिजली बिल में चुपचाप इजाफा कर रहा है? "बूंद-बूंद से घड़ा भरता है"—यह कहावत अब इंदौर शहर की बिजली खपत पर भी पूरी तरह सटीक बैठती है। शहर की ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोबाइल चार्जिंग अब इंदौर में बिजली खपत का एक बड़ा हिस्सा बन चुकी है, और ये आंकड़े किसी को भी हैरान कर सकते हैं।

30 लाख मोबाइल, हर महीने 2 करोड़ की बिजली खपत!
इंदौर में लगभग 30 लाख मोबाइल यूजर्स हैं। हर व्यक्ति औसतन दिन में दो से तीन बार मोबाइल चार्ज करता है। बिजली विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक: एक मोबाइल की चार्जिंग से हर महीने लगभग 1 यूनिट बिजली खर्च होती है। 1 यूनिट बिजली की औसत कीमत करीब ₹7.50 मानी गई है। इस हिसाब से शहर के सभी मोबाइल मिलकर हर महीने करीब ₹2.21 करोड़ की बिजली खर्च कर देते हैं। यानि अकेले मोबाइल चार्जिंग से ही 30 लाख यूनिट से ज़्यादा बिजली की खपत हो रही है—बिना किसी शोर-शराबे के, धीरे-धीरे।