30 लाख मोबाइल, हर महीने 2 करोड़ की बिजली खपत!
इंदौर में लगभग 30 लाख मोबाइल यूजर्स हैं। हर व्यक्ति औसतन दिन में दो से तीन बार मोबाइल चार्ज करता है। बिजली विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक: एक मोबाइल की चार्जिंग से हर महीने लगभग 1 यूनिट बिजली खर्च होती है। 1 यूनिट बिजली की औसत कीमत करीब ₹7.50 मानी गई है। इस हिसाब से शहर के सभी मोबाइल मिलकर हर महीने करीब ₹2.21 करोड़ की बिजली खर्च कर देते हैं। यानि अकेले मोबाइल चार्जिंग से ही 30 लाख यूनिट से ज़्यादा बिजली की खपत हो रही है—बिना किसी शोर-शराबे के, धीरे-धीरे।