• Wed, Sep 2025

छुट्टियां बिताने के लिए बेस्ट हैं बीच डेस्टिनेशन, जानिए यहां घूमने का कौन-सा टाइम है बेस्ट

छुट्टियां बिताने के लिए बेस्ट हैं बीच डेस्टिनेशन, जानिए यहां घूमने का कौन-सा टाइम है बेस्ट

भारत में घूमने फिरने के लिए खूब सारी जगह है। यहां पर हरियाली से ढके सुंदर पहाड़ों से लेकर बर्फीले पहाड़ हैं। ऐतिहासिक जगहों के अलावा यहां पर सांस्कृतिक जगहों को भी एक्सप्लोर किया जा सकता है। भारत के मशहूर रेगिस्तान में आप डेजर्ट सफारी का भी मजा ले सकते हैं। इसके अलावा अगर आपको पानी पसंद है तो भारत की कुछ जगह सुंदर वाटरफॉल और कुछ नीले पानी वाले समुंद्र के लिए फेमस हैं।

बीच डेस्टिनेशन घूमने का बेस्ट समय
बीच डेस्टिनेशन पर जाने का सबसे अच्छा समय आमतौर पर गर्म महीनों के दौरान होता है, जो जून से सितंबर के बीच होता है। इस समय पर मौसम ऐसा होता है कि आप स्वीमिंग, धूप सेंकने और वाटर एक्टिविटीज का मजा भी ले सकते हैं। हालांकि, जगहों और उनके मौसम के मुताबिक बीच पर जाने का समय हर जगह का अलग-अलग हो सकते हैं। अगर आप रिलैक्सिंग छुट्टियां बिताने के लिए जा रहे हैं तो ठंड के दिनों यानी नवंबर से फरवरी शुरू के महीने में बीच डेस्टिनेशन पर जाने का प्लान करें।
किन बातों पर करें गौर
सीजन देखें- पीक सीजन जैसे, गर्मी की छुट्टियों में ज्यागा भीड़ हो सकती है, जबकि शोल्डर सीजन यानी वसंत और पतझड़ में अक्सर ज्यादा आरामदायक एक्सपीरियंस रहेगा। इसके अलावा अगर आप गोवा जाने का सोच रहे हैं और बजट कम है तो दिसंबर में जाने से बचें।

पानी की कंडीशन- कुछ इलाकों में साल के कुछ समय खासतौर से गर्मी के दौरान पानी शांत हो जाता है। ऐसे में बीच पर स्वीमिंग और स्नोर्कलिंग के लिए बेस्ट समय होता है।

यह भी पढ़ें- पहली बार जा रहे हैं बाली? जानिए 7 दिन का ट्रिप कैसे प्लान करें, कितना खर्चा होगा