Corruption in Indian Cricket: टीम इंडिया 28 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप का फाइनल मैच खेलेगी. इसके लिए टीम के खिलाड़ी मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. इस बीच रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग के कोच ने एक बड़ा खुलासा करते हुए भारतीय क्रिकेट में भूचाल ला दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन कोचों ने आरोप लगाया कि टीम में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों को मोटी रकम रिश्वत के रूप में देनी पड़ी है. इन्होंने स्पाई कैम के सामने इस काले सच से पर्दा उठाया है.
क्या है पूरा मामला?
टीम इंडिया इस समय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. एशिया कप 2025 में भारतीय टीम बिना एक भी मैच हारे फाइनल में पहुंच गई है. जहां उसका मुकाबला पाकिस्तान से होने जा रहा है. इस बीच भारतीय क्रिकेट का एक काला सच फैंस के सामने उजागर हुआ है. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट्स के मुताबिक खिलाड़ियों को डॉमेस्टिक क्रिकेट में खेलने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है. तीन खिलाड़ी अनुराग कुमार, रोहित सैनी और विक्की इसके शिकार बने हैं. इनसे रणजी ट्रॉफी खिलाने के नाम पर मोटी रकम ली गई थी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक अनुराग से 20 लाख, रोहित से 15 लाख और विक्की से 18 लाख रुपये रणजी ट्रॉफी खिलाने के नाम पर लिए गए थे. इन तीनों खिलाड़ियों ने पिछले साल दिसंबर दिल्ली के अलगअलग थानों में इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज करवाई थी. मामला कोर्ट में पहुंचने पर आरोपियों ने विक्की से पैसे लौटाने का एग्रीमेंट किया और पिछले 9 महीनों में उसे 13 लाख रुपये वापस भी कर दिए हैं, लेकिन रोहित और अनुराग को एक भी एक भी पैसा नहीं मिला है.
अनुराग, रोहित और विक्की ने बताई आपबीती
इस मामले में अनुराग कुमार, रोहित सैनी और विक्की ने बताया कि वो यूपी के मऊ में एक क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने गए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक मैच के दौरान इन खिलाड़ियों के पास संघर्ष आनंद नाम के एक व्यक्ति ने फोन किया. फोन पर उसने कहा, “तुम अच्छा खेलते हो. मैं तुम्हें बिहार की रणजी टीम में जगह दिला सकता हूं”. इस पर अनुराग, रोहित और विक्की तैयार हो गए. आनंद ने तीनों खिलाड़ियों के बिहार के फेक डॉक्यूमेंट बनवाए और फिर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अलग-अलग टूर्नामेंट में कुछ मैच भी खिलवाए.
तीनों खिलाड़ियों को लगा कि उनके अच्छा खेलने की वजह से आनंद उनकी मदद कर रहा है. इसके बाद आनंद ने इन खिलाड़ियों से कहा कि वो उनका सेलेक्शन बिहार की रणजी टीम में करवा देगा. इसके लिए उसने अनुराग से 20 लाख रुपये, रोहित से 15 लाख रुपये और विक्की से 18 लाख रुपये ले लिए. तेज गेंदबाज करने वाले विक्की ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि संघर्ष आनंद और सारस आनंद नाम के दो व्यक्तियों ने हेमन ट्रॉफी खेलने के लिए उसे बिहार बुलाया और मैच भी खिलवाए.
पैसे लेने के बाद फोन उठाना बंद कर दिया