• Tue, Nov 2025

CPL के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बने टिम सीफर्ट, 40 गेंदों में ठोका तूफानी शतक

CPL के इतिहास में ऐसा करने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बने टिम सीफर्ट, 40 गेंदों में ठोका तूफानी शतक

न्यूजीलैंड के टिम सीफर्ट ने उस समय कैरेबियन प्रीमियर लीग में तबाही मचाई जब सेंट लूसिया किंग्स और एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स के बीच लीग का 18वां मैच खेला गया। इस मुकाबले में सीफर्ट ने 40 गेंदों में शतक ठोक नाबाद 125 रनों की धुआंधार पारी खेली। सीफर्ट ने इसी के साथ आंद्रे रसेल के सीपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी की।

यह भी पढ़ें- T20I में भारत की जीत में सबसे ज्यादा प्रतिशत रन, रोहित-कोहली से आगे ये प्लेयर

सीफर्ट ने 53 गेंदों पर 125 रनों की नाबाद पारी खेली। उनसे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के ही कोलिन मुनरो के नाम था जिन्होंने इसी साल 120 रनों की धुआंधार पारी खेली। वहीं सीपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड बेंडन किंग के नाम है जिन्होंने 2019 में 132 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
टिम सीफर्ट की इस धुआंधार पारी की बदौलत सेंट लूसिया किंग्स ने 205 रनों के लक्ष्य को 17.5 ओवर में सिर्फ चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। सीफर्ट को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

यह भी पढ़ें- रिंकू सिंह नहीं चाहते 'टी20 स्पेशलिस्ट' का टैग, बोले- मेरा सपना है कि मैं…

बात मुकाबले की करें तो, टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स की टीम के लिए बल्लेबाजी में अमीर जंगू और शाकिब अल हसन चमके, जिन्होंने शानदार अर्धशतक जड़े। शाकिब ने मात्र 26 गेंदों पर 61 रन बनाए। एंटीगुआ एंड बारबुडा फाल्कन्स की टीम निर्धारित 20 ओवर में 204 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

इस स्कोर का पीछा करते हुए टिम सीफर्ट ने ऐसी तबाही मचाई की बाकी बल्लेबाजों को ज्यादा मौका नहीं मिला।

सेंट लूसिया किंग्स की यह 7वें मैच में 5वीं जीत है और टीम पॉइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है।