• Wed, Sep 2025

Delhi News: राजधानी होगी जाममुक्त! इस महीने शुरू हो जाएगी दिल्ली की तीसरी रिंग रोड परियोजना

Delhi News: राजधानी होगी जाममुक्त! इस महीने शुरू हो जाएगी दिल्ली की तीसरी रिंग रोड परियोजना

इस निर्माण से दिल्ली के कुछ अविकसित क्षेत्रों को लाभ होगा, जिसमें नजफगढ़, मुंडका, कराला, अलीपुर और बवाना शामिल हैं. यह दक्षिण दिल्ली, नोएडा और फरीदाबाद के प्रमुख क्षेत्रों तक त्वरित पहुंच की सुविधा प्रदान करेगा, जबकि NH-48 जैसे प्रमुख राजमार्गों से कनेक्शन में सुधार करेगा.