• Tue, Sep 2025

Delhi Swimming Pool Accident: बाहर से लगा था निगम के स्विमिंग में ताला, भीतर युवक की डूबने से मौत

Delhi Swimming Pool Accident: बाहर से लगा था निगम के स्विमिंग में ताला, भीतर युवक की डूबने से मौत

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। शालीमार बाग के बीके-2 ब्लाक स्थित दिल्ली नगर निगम के स्विमिंग पूल में डूबने से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। आरंभिक जांच में सामने आया है कि बिजली के बिल का भुगतान न होने के कारण स्विमिंग पूल पिछले कुछ समय से बंद था।

अंदर युवक अपने दोस्तों के साथ कैसे पहुंचा?
युवक बंद स्विमिंग पूल के अंदर कैसे पहुंचा, पुलिस इस पहलू की जांच कर रही है। पुलिस को अंदेशा है कि स्विमिंग पूल के गार्ड ने युवक को प्रवेश दिया होगा। फिलहाल पुलिस ने लापरवाही से मौत की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पुलिस मृतक युवक के दोस्त और गार्ड से पूछताछ कर रही है।

Top 5 Term Insurance Plans
एड
Top 5 Term Insurance Plans
Term Life Insurance Plans
call to action icon
परिवार के साथ सराय पीपल थला में रहता था अंकित
यह घटना रविवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे की बताई जा रही है। उत्तर-पश्चिम जिला पुलिस ने बताया कि शालीमार बाग स्थित बीके-2 स्थित एमसीडी स्विमिंग पूल में तैरते समय अंकित कुमार (25) नामक युवक के डूबने की सूचना मिली।

उसके छोटे भाई और दोस्त उसे फोर्टिस अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ और एमएलसी के आधार पर धारा 106(1) बीएनएस (पुरानी धारा 304ए आईपीसी) के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल शाम अंकित अपने 5-6 दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल गया था, इसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई। इस घटना के समय अंकित का छोटा भाई भी मौजूद था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि स्विमिंग पूल बंद था, लेकिन गार्ड को कुछ रुपये देकर स्विमिंग पूल परिसर में प्रवेश किया।

बिजली बिल बकाया होने से बंद था पूल 
पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्विमिंग पूल नगर निगम ने लीज पर दिया था, स्विमिंग पूल संचालक ने बिजली के बिल का भुगतान नहीं किया। करीब साढ़ आठ लाख रुपये बकाया होने के कारण कनेक्शन काट दिया गया था।

इस कारण स्विमिंग पूल बंद (नान-फंग्शनल) था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंकित के दोस्त व करीबियों और गार्ड से पूछताछ की गई है। अंकित आदर्श नगर में जूस की दुकान पर काम करता था और अपने परिवार के साथ सराय पीपल थला गांव में रहता था। इस बीच, पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया गया है।
अपने स्तर पर भी नगर निगम इस मामले की जांच कर रही है। बकाया बिजली बिल न भरने के कारण कनेक्शन कटा था, इस वजह से स्विमिंग पूल बंद किया गया था। सभी तरह की जिम्मेदारी लीज होल्डर की है। जांच में लापरवाही व खामी पाई गई तो नगर निगम संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी करेगी।

प्रवक्ता, दिल्ली नगर निगम