• Wed, Sep 2025

ENG vs IND 4th Test: पेसर फ्रेंडली प‍िच, मौसम करेगा 'खेला'... मैनचेस्टर में टॉस जीतकर गेंदबाजी की तो होगा ब्लंडर!

ENG vs IND 4th Test: पेसर फ्रेंडली प‍िच, मौसम करेगा 'खेला'... मैनचेस्टर में टॉस जीतकर गेंदबाजी की तो होगा ब्लंडर!

IND vs ENG Weather Report, Pitch Report Of Old Trafford, Manchester: भारत बुधवार (23 जुलाई) से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड से भिड़ने उतरेगा और सीरीज बराबर करने की कोशिश करेगा. इंग्लैंड ने लॉर्ड्स में भारत को 22 रनों से हराया और फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है. ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत का रिकॉर्ड यादगार नहीं रहा है.

यहां खेले गए 9 मैचों में भारत को एक भी जीत नहीं मिली है. 5 मैच ड्रॉ रहे हैं. वहीं 4 मैचों में भारत को यहां हार मिली है. साल 2014 में भारत ने यहां महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आख‍िरी टेस्ट मैच खेला था. तब भारतीय टीम को एक पारी और 54 रन से हार गई थी.


ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में कैसा रहेगा पिच का म‍िजाज?

ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद देती है, खासकर जब मौसम बादलों वाला हो जैसा कि अगले 5 दिनों तक रहने की उम्मीद है. साल 2000 के बाद से यहां 20 टेस्ट मैचों में स्पिनरों ने सिर्फ 147 विकेट लिए हैं और उनका औसत 39.95 रहा है. वहीं, पेसर्स गेंदबाजों ने 477 विकेट चटकाए हैं और उनका औसत 30 से भी कम रहा है. यहां चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता.

Expand article logo  पढ़ना जारी रखें

 होम पेज पर वापस जाएँ
What are Andhra Pradesh and Telangana fighting over?
एड
What are Andhra Pradesh and Telangana fighting over?
The Hindu
call to action icon