• Wed, Sep 2025

Engine Locking: क्या है कार का इंजन लॉकिंग फीचर? जानिए कार को चोरी से कैसे बचाती है ये तकनीक

Engine Locking: क्या है कार का इंजन लॉकिंग फीचर? जानिए कार को चोरी से कैसे बचाती है ये तकनीक

आज के समय में कार सिर्फ एक सवारी नहीं, बल्कि लोगों की जरूरत और भावनाओं से जुड़ी होती है। लेकिन सोचिए, अगर आपकी मेहनत की कमाई से खरीदी गई गाड़ी एक चोर चंद सेकेंड में लेकर फरार हो जाए तो? यही सोचकर कार कंपनियों ने अब सुरक्षा को अगले स्तर तक पहुंचा दिया है। आपकी का की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए कंपनियां इंजन लॉकिंग सिस्टम देती हैं, तो चलिए जानते हैं कार का ये फीचर कैसे काम करता है।

सिर्फ अपनी चाबी से ही स्टार्ट होगी कार

यह कोई आम लॉक नहीं, बल्कि एक ऐसा स्मार्ट सिस्टम है जो आपकी गाड़ी के इंजन को तभी स्टार्ट होने देता है जब उसे सही चाबी या अधिकृत सिग्नल मिले। अगर कोई चोर आपकी कार का लॉक तोड़ भी दे, तब भी वह इंजन स्टार्ट नहीं कर पाएगा। क्योंकि जैसे ही कोई गलत कोशिश होती है, सिस्टम तुरंत अलर्ट होकर इंजन को ब्लॉक कर देता है। मतलब, चोरी की प्लानिंग वहीं फेल!
यह भी पढ़ें: पेट्रोल गाड़ियों के मुकाबले 80% ज्यादा दिक्कतें पैदा कर रहीं इलेक्ट्रिक कारें!

अब खास बात यह है कि इस फीचर को आप मोबाइल एप या रिमोट से भी कंट्रोल कर सकते हैं। मान लीजिए आपकी कार घर से दूर कहीं पार्क है और आपको लगता है कि कुछ गड़बड़ हो सकती है, तो बस फोन उठाइए और एक क्लिक में गाड़ी का इंजन लॉक कर दीजिए। न कोई स्टार्ट कर पाएगा, न कहीं ले जा पाएगा।

कैसे काम करता है इंजन लॉकिंग सिस्टम

अब जानिए ये जादू होता कैसे है। दरअसल, इंजन लॉकिंग सिस्टम कार के इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ECU) से जुड़ा होता है। ECU उस गेटकीपर की तरह काम करता है जो तब तक रास्ता नहीं खोलता जब तक सही पहचान न मिले। इसमें RFID चिप, GPS ट्रैकर और मोबाइल एप जैसी टेक्नोलॉजी शामिल होती हैं। कुछ एडवांस सिस्टम तो इतने स्मार्ट होते हैं कि रियल टाइम लोकेशन ट्रैकिंग और रिमोट से इंजन बंद करने की सुविधा भी देते हैं। मतलब आप देश के किसी भी कोने में बैठकर अपनी कार को कंट्रोल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: तबियत बिगाड़ रही इलेक्ट्रिक कारें! नई तकनीक बनी सिरदर्द, रिसर्च में हुआ खुलासा

इससे कार की सुरक्षा में जबरदस्त बढ़ोतरी होती है। चोर चाहे जितनी भी कोशिश कर ले, जब तक इंजन स्टार्ट नहीं होगा, वह गाड़ी को एक इंच भी नहीं चला सकता। ऐसे में या तो वह गाड़ी छोड़कर भागेगा या पकड़ा जाएगा।

आपकी कार में ये फीचर है या नहीं?

अगर आपकी कार में यह फीचर पहले से नहीं है, तो चिंता की कोई बात नहीं। अब यह सिस्टम आफ्टरमार्केट में भी आसानी से उपलब्ध है। जीपीएस ट्रैकिंग, मोबाइल एप कंट्रोल और इंजन लॉकिंग जैसे फीचर्स वाले डिवाइसेज आजकल 3,000 रुपये से 8,000 रुपये के बीच मिल जाते हैं।

तो अगली बार जब आप कार पार्क करके जा रहे हों, तो सिर्फ दरवाजा लॉक न करें इंजन लॉक भी करें। क्योंकि टेक्नोलॉजी है तो सुरक्षा है।