• Sat, May 2025

फोन के स्पीकर से नहीं आ रही आवाज? तो अपनाएं ये तरीके, मिनटों में हो सकता है ठीक

फोन के स्पीकर से नहीं आ रही आवाज? तो अपनाएं ये तरीके, मिनटों में हो सकता है ठीक

Smartphone Speaker not woking Properly: आज के समय में स्मार्टफोन का इस्तेमाल सिर्फ कॉल करने के लिए ही नहीं आता बल्कि, गाने सुनने, वीडियो देखने, मूवी देखने के लिए भी इसका यूज किया जाता है. ऐसे में अगर फोन के स्पीकर से आवाज न आए तो यह यह किसी को भी परेशान कर सकता है. लेकिन आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. कई बार यह कोई बड़ी समस्या नहीं होती और कुछ आसान तरीकों से इसे मिनटों में ठीक किया जा सकता है.

चेक करें म्यूट तो नहीं है

सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपके फोन का वॉल्यूम कम या म्यूट तो नहीं है. कई बार गलती से वॉल्यूम बटन दब जाता है या फिर फोन साइलेंट मोड पर सेट हो जाता है. इसलिए चेक करें कि फोन म्यूट तो नहीं है और आवाज सही लेवल पर सेट है.

हेडफोन जैक की जांच करें

अगर वॉल्यूम सही है, तो अगला कदम है हेडफोन जैक की जांच करना. कई बार ऐसा होता है कि हेडफोन जैक में धूल या कोई अन्य कण फंस जाते हैं, जिससे ईयरफोन्स ठीक से कनेक्ट नहीं हो पाते और उनमें आवाज नहीं आती. हेडफोन जैक में फूंक मारकर या किसी पतली और नरम चीज से धीरे से साफ करके देखें.
यह भी पढ़ें - कैसे Google Maps कई किलोमीटर तक बताता है सही रास्ता? जानें इसके पीछे की टेक्नोलॉजी

स्पीकर ग्रिल चेक करें

एक और संभावित कारण है स्पीकर ग्रिल में धूल या गंदगी का जमा होना. अक्सर स्पीकर ग्रिल में डस्ट जमा हो जाती है, जिससे आवाज नहीं आती. धूल और मिट्टी के कण स्पीकर को बंद कर सकते हैं और साउंड को बाधित कर सकते हैं. इसे साफ करने के लिए आप एक मुलायम ब्रश या एयर ब्लोअर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ध्यान रहे कि किसी भी नुकीली चीज का इस्तेमाल न करें. इससे स्पीकर को नुकसान पहुंच सकता है.

यह भी पढ़ें - तेज इंटरनेट पाने के लिए आज ही फोन में ऑन करें ये सेटिंग्स, रॉकेट की स्पीड से डाउनलोड होगी मूवी!

स्पीकर टेस्टिंग ऐप्स

आप स्पीकर टेस्टिंग ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.  गूगल प्ले स्टोर पर आपको Speaker Cleaner जैसे कई ऐप्स मिल जाएंगे, जो साउंड वेव्स के जरिए स्पीकर की गंदगी बाहर निकालने में मदद करते हैं.