• Sat, May 2025

फोन से डिलीट हो गई फोटो या वीडियो? टेंशन नहीं लेने का! बिना किसी ऐप के ऐसे करें मिनटों में रिकवर

फोन से डिलीट हो गई फोटो या वीडियो? टेंशन नहीं लेने का! बिना किसी ऐप के ऐसे करें मिनटों में रिकवर

Recover Deleted Photos-Videos: फोटोग्राफी का शौक तो आज के समय में हर कोई रखता है. उसका बैकअप भी लेकर रखते होंगे. (Photos in Gallery) लेकिन कई बार ऐसा होता है कि अर्जेंट फोटोज वीडियोज डिलीट हो जाती हैं. हमें लगता है कि अब वो फोन से हमेशा के लिए गायब हो गई. लेकिन घबराइए नहीं, ज्यादातर स्मार्टफोन में एक ऐसा फीचर होता है जिससे आप बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप के भी अपनी डिलीट हुई फाइल्स को आसानी से रिकवर क

बिना किसी ऐप की मदद से ऐसे करें रिकवर
गैलरी का 'Recently Deleted' या 'Trash' फोल्डर  में सबसे पहले चेक करें.

Android फोन्स के लिए ये है ट्रिक
ज्यादातर एंड्रॉयड फोन की गैलरी ऐप में 'Trash', 'Bin' या 'Recently Deleted' नाम का एक फोल्डर होता है. डिलीट की गई फोटो और वीडियो 30 दिनों तक यहां सेव रहती हैं. आप इस फोल्डर में जाकर उन्हें रिस्टोर कर सकते हैं.
iPhone यूजर्स ये अपनाएं ट्रिक
iPhone में 'Photos' ऐप के 'Albums' टैब में नीचे 'Recently Deleted' का ऑप्शन होता है. यहां से आप 30 दिनों के अंदर डिलीट की गई फोटो और वीडियो को रिकवर कर सकते हैं.

Google Photos का Trash करें चेक
अगर आप Google Photos का यूज करते हैं, तो डिलीट की गई फोटो और वीडियो 60 दिनों तक उसके 'Trash' या 'Bin' फोल्डर में रहती हैं. Google Photos ऐप खोलें, 'Library' पर जाएं और फिर 'Trash' या 'Bin' में देखें.

फाइल मैनेजर ऐप में देखें
कुछ एंड्रॉयड फोन के फाइल मैनेजर ऐप में भी 'Recently Deleted' या 'Trash' का ऑप्शन होता है, जहां से आप विभिन्न प्रकार की डिलीटेड फाइल्स को रिकवर कर सकते हैं.

ध्यान देने वाली बात
ध्यान रहे ये फाइल्स कुछ ही समय के बाद स्थायी रूप से डिलीट हो जाती हैं. इसलिए जितनी जल्दी हो सके, रिकवरी की कोशिश करें. अगर फाइल्स इन जगहों से भी डिलीट हो चुकी हैं, तो उन्हें रिकवर करना मुश्किल हो सकता है और तब शायद डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़े.